अहमदाबाद, 1 जून . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों का लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन रहा था. पंजाब 19 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर रही. वहीं, खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस ने जोरदार वापसी की और 14 मैच में आठ जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी. लीग स्टेज में पंजाब और मुंबई का आमना-सामना एक बार हुआ था जिसमें पंजाब सात विकेट से जीती थी.
टॉप पर रहने के कारण पहले क्वालिफायर में आरसीबी से हार के बाद पंजाब किंग्स को फाइनल में जाने का दूसरा मौका मिला है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराया था.
मुंबई और पंजाब के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. वहीं, जीतने वाली टीम 3 जून को इसी मैदान पर आरसीबी के साथ फाइनल खेलेगी.
मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल जीत चुकी है और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ लीग की दूसरी सबसे सफल टीम है. वहीं, पंजाब किंग्स पिछले 17 सीजन में सिर्फ एक फाइनल खेली है. साल 2014 में खेले गए फाइनल में पंजाब को कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपले शामिल हैं.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग में प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजाई, काइल जैमीसन, विजय कुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल शामिल हैं.
इंजरी की वजह से पहले क्वालिफायर नहीं खेल सके युजवेंद्र चहल की इस मैच की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
–
पीएके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
चीन के तानाशाह शी जिनपिंग का राज खत्म!...दो हफ्ते से लापता, क्या सच हो रही है ट्रंप की भविष्यवाणी, भारत अलर्ट
लिवरपूल के फुटबॉलर डियोगो जोटा का 28 वर्ष की उम्र में सड़क हादसे में निधन
सियार का शिकार कर लेटा मगरमच्छ इंसानों को दिखाने लगा रौद्र रूप, जबड़ा खोला तो सबकी सिट्टी पिट्टी गुम
Redmi का बड़ा दांव, Note 15 से पहले पुरानी सीरीज को बना दिया सुपरहिट डील!
job news 2025: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली हैं नौकरी, आप भी कर सकते हैं इस तारीख तक आवेदन