Mumbai , 11 जुलाई . अभिनेता अंशुमान पुष्कर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. गैंगस्टर ड्रामा में पुष्कर, अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक्शन करते नजर आएंगे. अंशुमान ने फिल्म में किए गए एक्शन सीन्स के अनुभव को सपने के सच होने सरीखे बताया.
उन्होंने बताया, “यह पहली बार था जब मैंने इतने एक्शन सीन किए. कुछ छोटी-मोटी चोटों को छोड़कर, मुझे बहुत मजा आया. चाहे वह मुक्केबाजी हो, छत से कूदना हो, धमाकों से बचना हो या तेज रफ्तार कार चलानी हो, इस फिल्म में मैंने हर पल को जिया.”
अंशुमान ने बताया कि वह बचपन से ही ऐसी फिल्मों के प्रशंसक रहे हैं, जिनमें ढेरों एक्शन सीन हों और दर्शकों को रोमांचित करें. उन्होंने कहा, “ऐसे सीन आपको रोमांच से भर देते हैं. सुरक्षा के सभी इंतजाम थे, लेकिन एक्शन करना हमेशा जोखिम भरा होता है. एक छोटी सी गलती भी बड़ी मुसीबत ला सकती है, फिर भी इसका उत्साह कम नहीं होता.”
अंशुमान ने राजकुमार राव के साथ एक मजेदार पल को याद करते हुए बताया, “एक एक्शन शूट के दौरान राज भाई ने हंसते हुए कहा, ‘बचपन वाली ढिशूम-ढिशूम फाइट्स का आज फायदा मिला.’”
अंशुमान ने यह भी साझा किया कि इस फिल्म ने उन्हें बंदूक चलाने की जानकारी को बेहतर करने में मदद की.
पुलकित के निर्देशन में बनी ‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पहली बार एक्टिंग करती नजर आएंगी. फिल्म में राजकुमार राव, अंशुमान पुष्कर के साथ प्रसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
यह फिल्म कुमार तौरानी के टिप्स फिल्म्स और जय शेवकरमानी के नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के सहयोग से बनी है, जो Friday (11 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
–
एमटी/केआर
The post मुझे पसंद हैं एक्शन फिल्में, ‘मालिक’ में पूरी हुई ख्वाहिश: अंशुमान पुष्कर first appeared on indias news.
You may also like
केंद्र सरकार रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 1,345 करोड़ रुपए की सब्सिडी योजना बना रही
लॉर्ड्स टेस्ट : बुमराह के दिए झटकों से संभला इंग्लैंड, लंच तक 7 विकेट पर बनाए 353 रन
ली छ्यांग ने मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ की वार्ता
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण '
रानी रेवती देवी के प्रशांत ने जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल