जालंधर, 14 अक्टूबर . India की प्रियंका ठाकुर ने उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 के फाइनल में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को 3-0 से हराकर सीनियर लो किक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
मनप्रीत कौर ने फुल कॉन्टैक्ट में कांस्य पदक जीता. पंजाब के जालंधर के पीएपी में दोनों खिलाड़ी पंजाब Police में हेड constable के पद पर कार्यरत हैं. टीम का मार्गदर्शन इंस्पेक्टर खेम चंद और अंकुश घारू ने किया.
प्रियंका ठाकुर और मनप्रीत कौर ने अपने कोच को लेकर कहा कि उनकी अच्छी ट्रेनिंग की बदौलत वह मेडल जीत पाई हैं. प्रियंका ने कहा कि यह कंपटीशन काफी टफ था, लेकिन उन्होंने पूर्ण प्रयास किया और गोल्ड मेडल जीत पाईं. एक तरह से उन्होंने दिवाली पर India को गोल्ड मेडल जीतकर तोहफा दिया है.
प्रियंका ने कहा कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए और भी कड़ी मेहनत करेंगी और उसमें भी गोल्ड मेडल जीतकर India की झोली में डालेंगी. उन्होंने अपने कोच का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने हमें अच्छे तरीके से गाइड किया था जिस कारण वह उम्मीद लेकर गए थे और वह उम्मीद पर खरे उतरे हैं. प्रियंका ने कहा कि उज्बेकिस्तान और तुर्की के प्लेयर के साथ मुकाबला काफी टफ रहा है.
पंजाब Police में हेड constable मनप्रीत कौर ने कहा कि उनका यह पहला कंपटीशन था और उन्होंने इस कंपटीशन में बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा कि वह इस कंपटीशन में बिल्कुल भी नर्वस नहीं हुई हैं और उनकी मां का सपना जो साकार हुआ है कि उनकी मां उन्हें टीवी पर देखना चाहती थीं. मनप्रीत कौर ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अब वह आगे से कड़ी मेहनत करेंगी और India को गोल्ड जिताकर झोली में डालेंगी.
मनप्रीत ने आगे कहा कि पोलैंड की टीम और उज्बेकिस्तान की लोकल प्लेयर होने के कारण यह कंपटीशन काफी टफ रहा है, लेकिन कोच की अच्छी ट्रेनिंग के कारण वह ब्रॉन्ज मेडल जीत पाई है.
दोनों महिला खिलाड़ियों के कोच इंस्पेक्टर खेमचंद ने कहा कि उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है कि उनकी खिलाड़ियों ने India देश का नाम रोशन किया है और एक ने गोल्ड और दूसरे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने कहा कि देश के साथ उन्होंने पंजाब Police का भी नाम रोशन किया है और आगे भी उम्मीद है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐसे ही अपना खेल प्रदर्शन कर India की झोली में गोल्ड मेडल डालेंगे.
–
एमएस/पीएसके
You may also like
रांची में ज्वेलरी शॉप में ठगी का प्रयास विफल, अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार
हिंडालको की पहल पर जनजातियों को पेयजल की समस्या से मिली निजात
नि:संतान महिला 10 महीने से कोमा में थी,` आंख खुली तो गोद में मिला उसका पैदा किया बच्चा
अलीगढ़ में विधवा मां का प्रेम प्रसंग, ससुर ने किया हंगामा
फुटबॉल टूर्नामेंट में अंश क्लब ने पीके ब्रदर्स को मात देकर जीता खिताब