एकतानगर, 30 अक्टूबर . अखंड India के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. इस बार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती है और इसीलिए इस अवसर को भव्य तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी की गई है. इस अवसर पर Gujarat के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर विशेष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें Prime Minister Narendra Modi शिरकत करेंगे.
इस मौके पर गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता परेड भी आयोजित की जाएगी. इसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ समेत देश के तमाम सुरक्षा बलों की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. साथ ही कई राज्यों के Police बल की टुकड़ियां भी परेड में शामिल होंगी. एकता परेड में जवान अपने शौर्य और साहस का प्रदर्शन करेंगे.
गांधीनगर के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि इस बार की परेड में देश भर से कुल 16 मार्चिंग टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. इनमें से 5 मार्चिंग दस्ते केंद्रीय सशस्त्र Police बल के होंगे, जिनमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की टुकड़ियां शामिल हैं.
भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम का एयर शो और विभिन्न राज्यों की झांकियां इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगी. करीब 12 हजार दर्शक एकता परेड को देख सकेंगे.
सूरत से आए पर्यटक धवल गोयानी ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जबरदस्त तैयारी चल रही है. इसमें Prime Minister Narendra Modi मुख्य अतिथि के तौर पर आ रहे हैं. लोगों में बेहद उत्साह दिखाई दे रहा है.
वहीं, पुणे के पर्यटक धीरज ने कहा कि इस आयोजन को देखने के लिए लोगों से अपील की है. अयोध्या से आए पर्यटक रोशन लाल सिंधी ने कहा कि सरदार पटेल का स्टैच्यू देखकर हमलोग गदगद हो गए हैं. Gujarat में हुए विकास का श्रेय Prime Minister Narendra Modi को है.
भव्य आयोजन के लिए Gujarat Government की ओर से तैयारियां भी व्यापक स्तर पर की गई हैं. प्रतिभागियों के ठहरने से लेकर विजिटर्स के सुगम आवागमन तक और चिकित्सा व्यवस्था से लेकर उनके खान-पान तक की हर सुविधा का पूरा इतंजाम किया गया है. एकता नगर में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय एकता दिवस न केवल देश की एकता, वीरता और संस्कृति को प्रदर्शित करेगा, बल्कि एक India श्रेष्ठ India की भावना को भी सशक्त करेगा.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
 - UP Basic Education Vacancy 2025: एडेड स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती, 15 नवंबर से आवेदन शुरू
 - PAK vs SA 2nd T20: लाहौर में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 - 1 नवंबर से LPG सिलेंडर की कीमत में बड़ा ट्विस्ट, क्या आपकी रसोई का बजट उड़ेगा?
 - बांग्लादेश: यूनुस की सरकार में जज और वकीलों का दमन बढ़ा, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
 - RRB JE Vacancy 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 2,569 पदों के लिए आवेदन शुरू





