मेलबर्न, 27 जुलाई . ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय मूल के 33 वर्षीय सौरभ आनंद पर पांच किशोरों ने तलवार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
यह घटना 19 जुलाई की शाम 7:30 बजे अल्टोना मीडोज के सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के पास हुई, जब सौरभ फार्मेसी से घर लौट रहे थे.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, हमले में सौरभ का एक हाथ लगभग कट गया था, जिसे बाद में सर्जरी के जरिए जोड़ा गया.
‘द ऑस्ट्रेलियन टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ फोन पर दोस्त से बात कर रहे थे, तभी पांच किशोरों ने उन्हें घेर लिया. एक हमलावर ने उनकी जेबें टटोलीं, दूसरे ने उनके सिर पर मुक्के मारे, जिससे वह जमीन पर गिर गए. तीसरे हमलावर ने तलवार निकालकर उनकी गर्दन पर रख दी.
सौरभ ने ‘द एज’ को बताया, “खुद को बचाने की कोशिश में तलवार मेरे कलाई में लगी. दूसरा वार मेरे हाथ पर और तीसरा हड्डी तक चला गया.”
सौरभ को कंधे और पीठ पर भी चाकू के घाव लगे, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और कई हड्डियां क्षतिग्रस्त हुईं. उन्होंने कहा, “मुझे बस दर्द याद है, मेरा हाथ बस एक धागे से लटक रहा था.”
गंभीर चोटों के बावजूद, सौरभ किसी तरह वहां से निकले और मदद मांगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पहले उनके हाथ को काटने पर विचार किया, लेकिन जटिल सर्जरी के बाद उसे जोड़ने में सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में पांच में से चार किशोरों को गिरफ्तार किया है. जांच अभी जारी है.
यह घटना ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों पर हाल के हमलों की कड़ी में एक और मामला है. पिछले हफ्ते, भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह पर किंटोर एवेन्यू के पास पार्किंग विवाद के बाद नस्लीय दुर्व्यवहार और मारपीट के साथ हमला हुआ था. यह घटना तब हुई जब चरणप्रीत और उनकी पत्नी शहर में लाइट डिस्प्ले देखने गए थे.
–
वीकेयू/केआर
The post मेलबर्न में भारतीय मूल के सौरभ आनंद पर तलवार से हमला, हाथ कटने के बाद सर्जरी से जोड़ा गया appeared first on indias news.
You may also like
पीएम मोदी 'मन की बात' के जरिए जनता को जागरूक करते हैं : राज पुरोहित
इंग्लैंड से लौटते ही कानूनी पचड़े में फंसे नितीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रु की धोखाधड़ी का आरोप
फैशन शो के बैकस्टेज का माहौल कैसा होता है? तमन्ना भाटिया ने वीडियो शेयर कर बताया
बीवी के चार-चारˈ पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड, खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल, अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
बेटियों के बलात्कारियोंˈ से जब माँ ने कहा – अब्दुल अली एक-एक करके करो, नहीं तो वो मर जाएंगी, अभी वह 14 साल की ही है