बीजिंग, 4 जुलाई . चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 4 जुलाई को कहा कि लंदन में चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने हाल ही में 5 जून को फोन पर दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण आम सहमति को लागू करने और जेनेवा आर्थिक और व्यापार वार्ता के परिणामों को मजबूत करने के विशिष्ट विवरण की पुष्टि की.
वर्तमान में, दोनों पक्षों की टीमें लंदन के ढांचे में संबंधित परिणामों को क्रियान्वित करने के लिए प्रयास तेज कर रही हैं. चीन कानूनों और नियमों के अनुसार नियंत्रित वस्तुओं के निर्यात लाइसेंस हेतु पात्र आवेदनों की समीक्षा और अनुमोदन कर रहा है. अमेरिका ने चीन पर लगाए गए प्रतिबंधात्मक उपायों को रद्द करने के लिए भी इसी प्रकार की कार्रवाई की है, तथा संबंधित स्थिति की जानकारी चीनी पक्ष को दे दी गई है.
चीनी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि लंदन ढांचे को बड़ी मुश्किल से हासिल किया गया. बातचीत और सहयोग ही आगे बढ़ने का सही रास्ता है. ब्लैकमेल और जबरदस्ती से कोई समाधान नहीं निकलेगा. हम आशा करते हैं कि अमेरिका चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को आपसी लाभ और समान जीत की प्रकृति को गहराई से समझेगा, चीन के साथ काम करना जारी रखेगा, गलत प्रथाओं को और सुधारेगा, व्यावहारिक कार्यों के साथ दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत में प्राप्त महत्वपूर्ण आम सहमति की रक्षा और उसका कार्यान्वयन करेगा, ताकि संयुक्त रूप से चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के स्थिर और दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह