New Delhi, 21 सितंबर . दिल्ली Government के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने नवरात्रि की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi के GST सुधारों की जमकर तारीफ की. उन्होंने इसे ‘बचत उत्सव’ करार देते हुए कहा कि यह पहली बार है जब टैक्स से जनता की जेब में पैसा बचेगा.
कपिल मिश्रा ने Prime Minister मोदी के GST सुधारों को ‘अकल्पनीय’ बताया. उन्होंने कहा, “Monday से देश में बचत उत्सव शुरू हो रहा है. अभी तक हम सिर्फ टैक्स भरते थे, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि टैक्स से पैसा बचेगा और लोगों की जेब में आएगा. यह सिर्फ मोदी जी के राज में संभव है.”
उन्होंने स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते हुए कहा, “Prime Minister छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं. उन्होंने स्वदेशी को बढ़ावा देने को कहा. हम इस मंच से संकल्प लेते हैं कि आने वाले त्योहारों, खासकर दिवाली में, हम सिर्फ ‘मेड इन इंडिया’ सामान खरीदेंगे और बेचेंगे.”
कपिल मिश्रा ने स्थानीय विधायक अनिल शर्मा की भी प्रशंसा की, जिन्होंने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए अपनी विधानसभा में त्वरित सहयोग दिया. उन्होंने कहा, “अनिल शर्मा ने जिस तत्परता से इस कार्यक्रम के लिए वेन्यू की व्यवस्था की, वह काबिल-ए-तारीफ है. क्षेत्र, समाज, दिल्ली और विशेष रूप से धर्म से जुड़े मुद्दों पर उनकी सक्रियता अनुकरणीय है. जनता ने ऐसा हीरा चुनकर विधानसभा में भेजा है.”
उन्होंने दिल्ली को ‘लघु भारत’ बताते हुए कहा कि राजधानी को देश की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का दायित्व निभाना चाहिए. “पिछले 15 सालों में दिल्ली में कला और संस्कृति का कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ. अब हम स्मारकों और सांस्कृतिक विरासत को जोड़कर दिल्ली में नया विजन लाएंगे.”
बता दें कि कार्यक्रम में GST 2.0 के तहत हालिया सुधारों पर चर्चा हुई, जिन्हें Government ने ‘नवरात्रि उपहार’ बताया है. मिश्रा ने कहा कि ये सुधार छोटे व्यापारियों और मध्यम वर्ग को राहत देंगे. हालांकि, विपक्ष ने इसे ‘जुमलेबाजी’ करार दिया है.
–
एससीएच
You may also like
Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ साहिबजादा फरहान के AK-47 सेलिब्रेशन पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Vastu Shastra: आपके घर में भी दिख रहे हैं ये लक्षण तो समय ले वास्तु दोष के हैं सब काम....
इन 7 रोगों को चुटकी में` छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा, हमने लेकिन उनका कर्म देखकर मारा: राजनाथ सिंह!
'अब तो करणी सेना को बुलाना ही पड़ेगा...' भरतपुर विवाद के बाद अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट से राजस्थान में तनाव, जाने क्या है पूरा मामला ??