New Delhi, 6 अक्टूबर . India और यूरोपीय संघ (ईयू) Monday को ब्रुसेल्स में प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर 14वें दौर की वार्ता शुरू करेंगे. यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से दी गई.
वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत का यह नया दौर पांच दिनों तक चलेगा. इसके बाद वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उनके यूरोपीय संघ के समकक्ष मारोस सेफ्कोविक के बीच दक्षिण अफ्रीका में जी20 ट्रेड कमिश्नर्स के शिखर सम्मेलन के साइडलाइन एक और बैठक होगी.
प्रस्तावित भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते में 23 नीतिगत क्षेत्र या अध्याय शामिल हैं, जिनमें से कम से कम दो – ‘बाजार पहुंच और उत्पत्ति के नियम’ अभी तक हल नहीं हुए हैं.
यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने Saturday को अमेरिका की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि India और यूरोपीय संघ को ऐसे समय में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए एफटीए का उपयोग करना चाहिए जब “कुछ देश” टैरिफ बढ़ा रहे हैं या अपने बाजार बंद कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, “मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) यूरोपीय संघ और भारतीय व्यवसायों के लिए नए अवसर खोल सकता है और हमारे द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए परिस्थितियां तैयार कर सकता है. जहां कुछ देश टैरिफ बढ़ा रहे हैं या अपने बाजार बंद कर रहे हैं, वहीं हमें व्यापार में विविधता लाने, अनिश्चितताओं से बचाव करने और अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने के लिए एफटीए का उपयोग करना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और Prime Minister मोदी ने इस साल के अंत तक एफटीए को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. वार्ता दल इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन यह कहना उचित होगा कि वार्ता चुनौतीपूर्ण है और महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान होना बाकी है.
डेल्फिन ने कहा, “यूरोपीय संघ एक सार्थक पैकेज पर सहमति बनाने के लिए तैयार है. हम अगले दौर और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते की दिशा में आगे की वार्ताओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं.”
डेल्फिन ने आगे बताया कि यूरोपीय संघ India का शीर्ष व्यापारिक साझेदार है, जिसका वस्तुओं का द्विपक्षीय व्यापार 120 अरब यूरो का है, जो अमेरिका और चीन से आगे है.
उन्होंने आगे कहा, “सेवाओं को मिलाकर, हमारा द्विपक्षीय व्यापार 180 अरब यूरो तक पहुंच गया है. यह एक प्रभावशाली आंकड़ा है, लेकिन यह देखते हुए कि यूरोपीय संघ और India दुनिया की दूसरी और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं, इसमें वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं. इस अप्रयुक्त क्षमता का दोहन करने के लिए यूरोपीय संघ और India मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं.”
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा, “हम एक संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते को प्राप्त करने, व्यवसायों के लिए नए रास्ते खोलने और India और यूरोपीय संघ के साझा विकास के अवसरों को अधिकतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
–
एबीएस/
You may also like
50 ओवर में ठोके 564 रन, फिर 477 के बड़े अंतर से जीत, एबीडी ने ठोका दोहरा शतक
स्वच्छ भारत मिशन 2.0: घर बैठे मिलेंगे ₹12,000, जानिए आवेदन का आसान तरीका!
आईआईटी-आईआईएम समेत 7 राज्यों के 29 शिक्षण संस्थानों से गुजरेगी भारत शोध यात्रा
सोनिया गांधी ने सीजेआई के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की
नोएडा: महिलाओं को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार