New Delhi, 9 जुलाई . अमेरिका के टीचरों का एक डेलिगेशन Wednesday को दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का अवलोकन करने के लिए पहुंचा. डेलिगेशन ने रोहिणी सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय विद्यालय के कैंपस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ खुशी के पल बिताए और स्टूडेंट्स को पढ़ाने का भी अनुभव लिया. अमेरिकी डेलिगेशन के इस दौरे के दौरान शिक्षा विभाग के कई अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे.
सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश झा ने अमेरिकी डेलिगेशन को स्कूल की शिक्षा व्यवस्था से अवगत कराया. इस दौरान डेलिगेशन ने स्कूल में भारतीय संस्कृति का लुत्फ उठाया और छात्रों के साथ नाच-गाकर खूब मस्ती की.
राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था उच्च स्तरीय देखने को मिल रही है. दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जा रही है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में इन्हीं व्यवस्थाओं को देखने के लिए अमेरिका का एक डेलिगेशन रोहिणी सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय विद्यालय का अवलोकन करने पहुंचा. डेलिगेशन ने एक शिक्षक के तौर पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था और स्कूल परिसर की स्थिति का निरीक्षण किया.
इस दौरान स्कूल प्रशासन ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं के साथ इस डेलिगेशन का स्वागत किया. स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्हें भारतीय संस्कृति की विभिन्न झलकियां देखने को मिलीं. इस डेलिगेशन ने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था और मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों को भी समझने का प्रयास किया.
इस मौके पर सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश झा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अमेरिकन डेलिगेशन ने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और स्कूल के भवन का भी अवलोकन किया. उन्हें स्कूल की व्यवस्था और सुविधा काफी पसंद आई. निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल की इस व्यवस्था को खूब सराहा.
–
डीकेपी/जीकेटी
The post दिल्ली के सरकारी स्कूल पहुंचा अमेरिका का डेलिगेशन, छात्रों के साथ नाच-गाकर खूब की मस्ती first appeared on indias news.
You may also like
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
गाजियाबाद के कांवड़िए ने उठा लिया नीला ड्रम, 81 लीटर गंगाजल लेकर निकला, मुस्कान कांड को लेकर कही ये बात
विद्या बालन ने साझा की अपनी फिल्मी यात्रा और मोहनलाल के साथ फिल्म के ठप होने की कहानी