Lucknow, 21 सितंबर . उत्तर प्रदेश की Governor आनंदीबेन पटेल ने कहा कि नारी शक्ति और उसका स्वास्थ्य राष्ट्र की प्रगति का आधार है. पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता एक सशक्त समाज का निर्माण करते हैं.
उन्होंने यह बात Sunday को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के 18वें दीक्षांत समारोह में कही.
Governor ने उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय से प्राप्त शिक्षा और कौशल का उपयोग देश के सीमांत और मध्यवर्गीय कृषकों की उन्नति के लिए करें. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ग्रामीण स्तर पर किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए गाजियाबाद के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 300 किटों का वितरण भी किया.
दीक्षांत समारोह में कुल 583 उपाधियां प्रदान की गईं, जिनमें 406 छात्र और 177 छात्राएं शामिल थीं. कुल 26 पदक भी वितरित किए गए, जिनमें 16 छात्राओं और 10 छात्रों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर चार प्रायोजित पदक भी पहली बार प्रदान किए गए.
Governor आनंदीबेन पटेल ने कहा कि Prime Minister मोदी ने कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए ‘ड्रोन दीदी’ पहल शुरू की है. महिलाएं कृषि क्षेत्र में नई पहचान बना रही हैं.
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान का सदुपयोग देशहित में करें और Government द्वारा चलाई जा रही स्टार्टअप और कृषि योजनाओं से लाभ उठाएं.
कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उपाधि प्राप्त छात्रों को बधाई दी और कहा कि ये युवा विकसित India और आत्मनिर्भर India के लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
कुलपति प्रो. केके सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, भविष्य की परियोजनाओं और शिक्षा, शोध एवं प्रसार के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला.
–
विकेटी/एसके
You may also like
कम निवेश, ज्यादा कमाई: बैंक ऑफ बड़ौदा की FD दे रही है शानदार रिटर्न!
Asia Cup 2025: एशिया कप के ग्रुप स्टेज की बेस्ट प्लेइंग XI के बारे में यहां जानें
जीएसटी सुधार जनता को प्रदान करेगा बड़ी राहत : जयनारायण मिश्रा
छत्तीसगढ़ : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी 2.0 को सराहा, बताया आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत
साहिबजादा फरहान का 'गन-फायरिंग' जश्न: एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ शानदार पचासा