नई दिल्ली, 28 मई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज की ओर से पार्टी सांसद शशि थरूर को भाजपा का सुपर प्रवक्ता बताए जाने पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान बेनकाब हो रहा है, तो कांग्रेस को दर्द महसूस हो रहा है. इसी कारण राहुल गांधी ने उदित राज को शशि थरूर को भला-बुरा कहने का निर्देश दिया है.
शहजाद पूनावाला ने से बातचीत के दौरान कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद शशि थरूर अगर विदेश में भारत की बात रख रहे हैं तो क्या यह भाजपा की बात हो गई.
पूनावाला ने आगे कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान बेनकाब होता है, तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों होता है? क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि थरूर पार्टी लाइन से ऊपर राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता दे रहे हैं. अगर कोई भारत के लिए बोलता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि वह भाजपा के लिए बोल रहा है. सच बोलने के लिए थरूर पर हमला क्यों किया जा रहा है.
पूनावाला ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने उदित राज को थरूर की आलोचना करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि यह पार्टी की राजनीति के बारे में नहीं है. थरूर राष्ट्रीय नीति पर चर्चा कर रहे हैं, पार्टी की विचारधारा पर नहीं. उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं है. अगर भारतीय सेना की प्रशंसा और पाकिस्तान की हरकतों की निंदा करना किसी को कांग्रेस विरोधी बनाता है, तो पार्टी को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है.
उन्होंने आगे कहा, “अब, अगर कांग्रेस को भारत के लिए खड़े होने या पाकिस्तान की आलोचना करने वाले किसी व्यक्ति से समस्या है, तो यह उनके बारे में क्या कहता है? ऐसा लगता है कि कांग्रेस पाकिस्तान प्रशस्त पार्टी (पीपीपी) या पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल की तरह काम कर रही है.”
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक्स पोस्ट पर पूनावाला ने कहा कि भाजपा सांसद ने उजागर किया है कि कांग्रेस अपने शासन के दौरान पाकिस्तान के साथ विदेशी मध्यस्थता वाली बातचीत में कैसे लगी रही. राहुल गांधी इन ऐतिहासिक तथ्यों को नकार कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
–
डीकेएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
बिहार : पीएम मोदी ने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ की बैठक, दिए कई सुझाव
केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' कार्यक्रम की शुरुआत की
मध्यप्रदेश: रीवा में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
उत्तराखंड : अंकिता हत्याकांड पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगा कोटद्वार न्यायालय
छतरपुर विरासत महोत्सव में शामिल हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव