बेगूसराय, 19 अक्टूबर . Union Minister गिरिराज सिंह ने Sunday को महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि न तो पार्टियों के बीच और न ही उनके भीतर कोई आम सहमति है. यह बयान राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद आया है, जहां पूर्व राजद उम्मीदवार मदन शाह रो पड़े और पार्टी पर टिकट बांटने में भ्रष्टाचार और विश्वासघात का आरोप लगाया.
से बात करते हुए मदन शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मोतिहारी के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का वादा किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेता संजय यादव ने टिकट के लिए 2.7 करोड़ रुपए मांगे थे और जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो टिकट किसी अन्य उम्मीदवार को दे दिया गया.
भावुक होकर मदन शाह ने अपने कपड़े फाड़ दिए और राबड़ी देवी के आवास के बाहर सड़क पर लेट गए और लालू प्रसाद यादव से मिलने की मांग की. बाद में मधुबन का टिकट संतोष कुशवाहा को दे दिया गया.
इस घटनाक्रम पर गिरिराज सिंह ने से कहा, “विपक्ष में गठबंधन जैसा कुछ नहीं है. यह एक धोखा है. यहां तक कि उनकी पार्टियों के भीतर भी घमासान मचा हुआ है. लालू ने अभी तक Chief Minister पद का उम्मीदवार तक घोषित नहीं किया है. कहीं राजद के लोग लालू और तेजस्वी पर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं. कहीं दर्जनों जगह ऐसी हैं जहां महागठबंधन के कई उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “यह गठबंधन हजार टुकड़ों में बिखरा हुआ है. तेजस्वी कहीं और हैं, लालू कहीं और हैं और राहुल कहीं और हैं.”
Union Minister गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “महागठबंधन में टिकट खरीद-फरोख्त को लेकर घमासान मचा हुआ है. मैं लालू प्रसाद यादव से अपील करता हूं, यह उनके गेट पर हो रहा है. गेट मत खोलिए, वरना आपका कुर्ता भी फट जाएगा.”
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
–
डीसीएच/
You may also like
गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञान ने खोज` निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत
दिवाली पर बंदे ने पहले कई ऐप्स से मंगवाई मिठाईयां, फिर डिलीवरी बॉय आया तो किया ऐसा काम कि दिल जीत लिया!
कोलेस्ट्रॉल होगा हाई, दिल की सेहत भी होगी खराब,आलिया भट्ट के न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया ज्यादा घी खाने का नुकसान
देशभर में उल्लास के साथ मनाया जा रहा दिवाली का पर्व, PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम से कांपती थी रूह, कॉन्डम` के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश