मुंबई, 24 जून . अपनी खास आवाज के लिए मशहूर सिंगर अरमान मलिक नए गाने ‘बारी बारी’ में शानदार डांस मूव्स से छा गए हैं. इस धमाकेदार पंजाबी-पॉप गाने में अरमान की सिंगिंग के साथ ही डांस स्टेप को भी काफी पसंद किया जा रहा है. अरमान ने बताया कि लेटेस्ट सॉन्ग ने उन्हें कंफर्ट जोन से बाहर निकलने में मदद की.
अरमान ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग के बारे में कहा, “पंजाबी में गाना मेरे लिए नया अनुभव था. मैं इसे न सिर्फ तकनीकी रूप से, बल्कि भावनात्मक रूप से भी सही करना चाहता था.”
इस गाने के साथ अरमान ने अपनी रचनात्मकता को नए आयाम दिए. उन्होंने बताया, “इस प्रोजेक्ट ने मुझे सिखाया कि मैं रिस्क ले सकता हूं और अपनी शैली में गा सकता हूं. इसने मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर निकाला और एक कलाकार के रूप में मेरी मदद की, खासकर अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रीय स्वाद को संगीत में शामिल करने के मामले में.”
‘बारी बारी’ में अरमान को गाने की हर बीट पर डांस करते देखा गया, जो फैंस के लिए सरप्राइज था. इस गाने को अरमान के भाई अमाल मलिक ने कंपोज किया, जबकि इसके बोल यंगवीर ने लिखे हैं.
मलिक ब्रदर्स ने पहले भी ‘मैं रहूं या न रहूं’, ‘बोल दो ना जरा’ और ‘नैना’ जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं.
इसके अलावा, अप्रैल में अरमान ने लंदन के साथ एक अन्य जगह दो शो किए. इन शोज की सफलता पर खुशी जताते हुए अरमान ने कहा, “लंदन और लेस्टर में दो सोल्डआउट शो किए. मैं अभी भी उस पल को महसूस कर रहा हूं. दर्शकों की एनर्जी, उनका गाना और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”
उन्होंने यूके के दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “आठ साल बाद यूके में परफॉर्म करना लंबे समय से मेरी पेंडिंग लिस्ट में था. आपने मुझे याद दिलाया कि मैं यह सब क्यों करता हूं. जल्द ही फिर मिलेंगे!”
–
एमटी/एबीएम
You may also like
Gadgets : Realme P4 Pro में मिलेंगे ऐसे फीचर्स जो अब तक सिर्फ महंगे फोन्स में थे
सपा का बड़ा फैसला: 150 सीटों पर अकेले लड़ेगी, कांग्रेस पर भड़के आजमी!
Government job: एएनएम के 3181 पदों पर निकली भर्ती, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन
Hair Care Tips- क्या आप शरीर के अनचाहे बालों से परेशान हैं, तो बिना दर्द के ऐसे करें क्लीन
War 2: Hrithik Roshan और Jr NTR की फिल्म की उत्तरी अमेरिका में रिलीज़ की तैयारी