बीजिंग, 8 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 मई को चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीन-रूस सांस्कृतिक कार्यक्रम को बधाई संदेश भेजा.
शी चिनफिंग ने कहा कि 80 साल पहले चीनी लोगों और रूसी लोगों ने विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय के लिए अमिट ऐतिहासिक योगदान दिया और खून से अटूट महान मित्रता बनाई. इससे दोनों देशों के बीच संबंधों के उच्च स्तरीय विकास के लिए मजबूत आधार तैयार हुआ. 80 साल बाद दोनों पक्षों के समान प्रयास में चीन-रूस संबंधों में जीवन शक्ति निरंतर सामने आई. इससे बड़े देशों के बीच नए प्रकार के संबंधों की आदर्श मिसाल खड़ी की गई.
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि आपसी समझ बढ़ाने, अच्छे पड़ोसी जैसी मित्रता का विकास करने और द्विपक्षीय संबंधों का सामाजिक जनमत आधार मजबूत करने में सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अहम और दूरगामी महत्व है. आशा है कि दोनों देशों की मीडिया संस्थाएं ज्यादा सांस्कृतिक आवाजाही करेंगी, ताकि नए युग में चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी का विकास और मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ सके.
बताया जाता है कि चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीन-रूस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चाइना मीडिया ग्रुप और अखिल रूसी टेलीविजन व रेडियो कंपनी ने किया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी कार्यक्रम के लिए बधाई संदेश भेजा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
अजब प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज. फिर आया कहानी में अजीव मोड़ ˠ
आचार्य बालकृष्ण ने बताया शुगर कंट्रोल करने का ऐसा नायब नुस्खा, हर रोज खाली पेट इस चीज का करना होगा सेवन, इन 3 रोगों को और देगा मिटा “ ˛
बच्चों को कान पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण ˠ
हल्दी की खेती में है मुनाफा, जानिये हल्दी की खेती का समय और तरीका ˠ
इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी: वेतन और सुविधाओं में अंतर