Mumbai , 16 सितंबर . इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींच रही हैं. एक तरफ जहां एक्शन और थ्रिलर से भरी फिल्मों का असर बना हुआ है, वहीं लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्मों की टक्कर ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. खासकर साउथ की फिल्म ‘मिराय’ ने रिलीज के साथ ही जो तूफान मचाया है, उसने कई Bollywood फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ अपने दूसरे हफ्ते में धीमी रफ्तार से चल रही है. विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, जबकि मलयालम सिनेमा की ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ लगातार शानदार कमाई कर रही है.
साउथ स्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने Friday को ओपनिंग के साथ ही 13 करोड़ रुपए कमाए, Saturday को ये आंकड़ा बढ़कर 15 करोड़ हो गया और Sunday को फिल्म ने 17 करोड़ की मजबूत कमाई दर्ज की. हालांकि, Monday को इसमें गिरावट आई और फिल्म ने चौथे दिन 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर ‘मिराय’ का चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50.60 करोड़ रुपए तक पहुंच गया.
दूसरी ओर, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार धीमी हो गई. आठवें दिन फिल्म ने 1.25 करोड़, नौवें दिन 1.75 करोड़, दसवें दिन 2.15 करोड़ और अब ग्यारहवें दिन यानी दूसरे Monday को सिर्फ 75 लाख की कमाई की है. इसके साथ ही ‘बागी 4’ की 11 दिन की कुल कमाई अब 50.40 करोड़ रुपए हो गई है.
वहीं, ‘द बंगाल फाइल्स’ और मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 चंद्रा’ की बात करें तो विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ की कमाई की थी. उसके बाद दूसरे हफ्ते में आठवें दिन 60 लाख, नौवें दिन 1.15 करोड़ और दसवें दिन 1.1 करोड़ रुपए कमाए. अब ग्यारहवें दिन यानी दूसरे Monday को फिल्म का कलेक्शन गिरकर 27 लाख रह गया. इस तरह ‘द बंगाल फाइल्स’ की 11 दिन की कुल कमाई 14.37 करोड़ रुपए हुई है.
दूसरी ओर मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 चंद्रा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ कायम रखी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 47 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. इसके बाद तीसरे हफ्ते में भी इसका ग्राफ बना हुआ है. इसने 16वें दिन 4.05 करोड़, 17वें दिन 6.65 करोड़ और 18वें दिन 7 करोड़ की कमाई दर्ज की. अब तीसरे Monday यानी 19वें दिन ‘लोका’ ने 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म की अब तक की कुल कमाई 122.05 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, 28 अन्य घायल
बंद कमरे में विधवा बहू कर रही` थी ऐसी हरकत, देखते ही ससुर की निकली चीख. आधी रात को मचा तांडव
कब्रिस्तान के पास मानव कंकाल के साथ` खेलती कूदती दिखी महिला, नजारा देख डर गऐ राहगीर
आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर` ठीक कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
विशाल मेगा मार्ट में लगी भयंकर आग