चेन्नई, 28 सितंबर . Actor और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय की करूर में चुनावी रैली में हुई भगदड़ के मद्देनजर पार्टी ने इस त्रासदी की स्वतंत्र और पारदर्शी जांच की मांग करते हुए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
टीवीके के उप महासचिव सीटीआर निर्मल कुमार ने Sunday को कहा कि पार्टी की याचिका को मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ के समक्ष Monday को दोपहर 2.15 बजे तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
निर्मल कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “करूर त्रासदी की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग वाली हमारी याचिका पर 29 सितंबर को दोपहर में मदुरै पीठ के समक्ष सुनवाई होगी.”
इससे पहले, निर्मल कुमार के नेतृत्व में टीवीके वकीलों की एक टीम ने न्यायमूर्ति एम. धंदापानी के आवास का दौरा किया और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक हस्तक्षेप का आग्रह किया.
टीम ने घटना की गंभीरता और भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था में जवाबदेही की आवश्यकता का हवाला देते हुए अदालत से स्वतंत्र जांच का निर्देश देने का अनुरोध किया.
यह भगदड़ Saturday देर शाम करूर के वेलुसामीपुरम में विजय की जनसंपर्क रैली के दौरान हुई.
आधी रात को करूर पहुंचे Chief Minister एमके स्टालिन ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि ऐसी त्रासदी फिर कभी नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने घोषणा की कि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में न्यायिक आयोग इस घटना की गहन जांच करेगा.
सीएम स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की.
विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने घायलों से मुलाकात की और राज्य Government पर सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामियों का आरोप लगाया.
उन्होंने आरोप लगाया, “भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रोटोकॉल की उचित अनदेखी की गई. यह एक मानव निर्मित आपदा है.”
उन्होंने Government से जवाबदेही तय करने का आग्रह किया.
वहीं, 40 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम पूरा होने और उन्हें उनके परिजनों को सौंपने के बाद जांच आयोग की प्रमुख अरुणा जगदीशन वर्तमान में करूर में उस जगह का निरीक्षण कर रही हैं, जहां टीवीके का अभियान चल रहा था.
निरीक्षण के दौरान करूर के स्थानीय निवासियों ने जांच आयोग के अधिकारी से शिकायत की कि आयोजकों ने यह जानते हुए भी कि बड़ी भीड़ इकट्ठा होगी, पर्याप्त जगह या सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई.
अधिकारी ने जनता द्वारा उठाई गई शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना. जनता ने कुछ और मुद्दे भी उठाए, जिनमें बिजली कटौती और एम्बुलेंस की कमी जैसी शिकायतें शामिल थीं. अधिकारी अरुणा ने कहा कि इन मामलों की आगे जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
World Para Athletics Championships: निषाद कुमार और सिमरन शर्मा ने जीते गोल्ड, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप टेबल में चौथे नंबर पर पहुंचा भारत
घर बैठे कमाई के 5 आसान तरीके: क्या आप ट्राई करेंगे ये कमाल के बिजनेस आइडिया?
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! पेंशन स्कीम में छिपा है ये राज़
लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि राहुल गांधी का भविष्य खतरे में है: मंत्री नितिन नबीन
राहुल गांधी को सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देने की आदत: मंत्री चंद्रमोहन