New Delhi, 4 नवंबर . ग्लोबल ट्रेड में India की प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने केंद्र Government से कस्टम्स एक्ट में बदलाव करने, रियायती एक्सपोर्ट क्रेडिट देने, एईजेड एक्ट में संशोधन को जल्द से जल्द पास कराने और एक नेशनल जेम एंड ज्वैलरी पार्क पॉलिसी बनाने जैसे कई अपीलें की हैं.
काउंसिल के एक बयान में बताया गया है कि जीजेईपीसी के चेयरमैन किरित भंसाली ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक्सपोर्ट सेक्टर के कुछ खास इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने एक्सपोर्ट बढ़ाने और India के मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पॉलिसी सुझाव पेश किए.
भंसाली ने इस मीटिंग में India की एक ट्रेड फ्रेंडली एनवायरमेंट को बनाए जाने की जरूरत पर प्रकाश डाला ताकि India लीडिंग ट्रेड हब जैसे बेल्जियम, लंदन, यूएसए और यूएई के साथ वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके.
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री कस्टम्स एक्ट, 1962 को आधुनिक बनाए जाने की उम्मीद कर रही है, जिसमें रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम का इम्प्लीमेंटेशन और एआई-बेस्ड डिजिटल मूल्यांकन शामिल हैं.
इन उपायों से कस्टम्स प्रोसीजर तेज होगा, अधिक ट्रांसपेरेंट होगा और कॉस्ट-एफिशिएंट होंगें. इसका सीधा प्रभाव India के ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने और देश की वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की मजबूत क्षमता के रूप में देखा जाएगा.
काउंसिल ने कंसेशनल रेट पर एक्सपोर्ट क्रेडिट देने वाली स्पेशल स्कीम को लेकर भी रिक्वेस्ट की है, जिससे खासकर एमएसएमई यूनिट्स को फायदा मिलेगा.
इसके अलावा, काउंसिल ने एसईजेड एक्ट में संशोधन को जल्द से जल्द पास करने की अपील भी की है, जिससे सही ड्यूटी एडजस्टमेंट के साथ लिमिटेड घरेलू बिक्री की जा सकेगी और ऑफ सीजन के दौरान अनयूज्ड कैपेसिटी का सही इस्तेमाल हो सकेगा.
घरेलू मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए एक नेशनल जेम एंड ज्वैलरी पार्क पॉलिसी को लेकर भी अपील की गई है, जिसके साथ India के जेम और ज्वैलरी वैल्यू चेन में विदेशी निवेश को आकर्षित किया जा सकेगा.
जीजेईपीसी की ओर से वित्त मंत्रालय से एक्सपोर्ट-इंपोर्ट और कस्टम प्रक्रियाओं को सरल बनाने का भी अनुरोध किया गया है ताकि जेम एंड ज्वैलरी सेक्टर को लीडिंग ग्लोबल ट्रेडिंग डेस्टीनेशन की तरह ही ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस में आसानी हो.
–
एसकेटी/
You may also like

Siwan Seat Live Updates: सिवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और 6 बार के MLA रहे अवध बिहारी चौधरी के बीच सियासी जंग

Health Tips- राजमा या छोले किसमें होता हैं प्रोटीन ज्यादा, आइए जानें

बिहार चुनाव: पहले चरण की वोटिंग शुरू, पीएम मोदी बोले- 'पहले मतदान, फिर जलपान'

Health Tips- खाने के साथ प्रतिदिन हरी मिर्च खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में

Investment Plan- इन्वेस्टमेंट स्कीम्स जो बिना रिस्क आपके पैसों को करती है दोगुना,जानिए इनके बारे में




