मुंबई, 28 अप्रैल . मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल का चुलबुला अंदाज बेहद गजब है. उनका अपना अलग ही फैन बेस है. वह जो भी कुछ करती हैं, फैंस उन्हें जमकर सपोर्ट करते हैं. शहनाज को आपने एक्टिंग और सिंगिंग करते हुए देखा होगा, लेकिन इन दिनों उन्हें एक नया शौक चढ़ा है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है.
दरअसल, शहनाज गिल को पेंटिंग करने का चस्का लगा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन पर पेंटिंग करते हुए कई फोटो का एक कोलाज शेयर किया. इन तस्वीरों में पेंटिंग के कलर्स नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस इन कलर्स के साथ खेलती भी दिखाई दे रही हैं. कभी वह कैमरे की ओर कलर दिखा रही हैं, तो कभी ब्रश के साथ पोज दे रही हैं. उनकी इन फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
शहनाज गिल ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से काफी मशहूर हैं. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था. आज वह पंजाबी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं. उन्होंने काफी कम उम्र में ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज भी दी है. 2017 में, उन्होंने ‘सत श्री अकाल’ से पंजाबी फिल्म में डेब्यू किया. लेकिन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. इस शो के बाद उन्हें सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए रोल ऑफर किया.
इसके बाद उन्हें भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में देखा गया था. इस फिल्म में डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी अहम रोल में नजर आईं. उन्होंने राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के लिए आइटम सॉन्ग ‘सजना वे सजना’ भी किया. इस गाने के लिए उनकी खूब प्रशंसा भी हुई थी. उन्होंने रैपर सिंगर हनी सिंह के साथ ‘शीशे वाली चुन्नी’ नामक म्यूजिक वीडियो में काम किया. इस गाने को 2 घंटे में 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया.
शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों निर्देशक अमरजीत सिंह सरोन की फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर चर्चाओं में हैं. यह फिल्म 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: केकेआऱ औऱ दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
भारत-यूके की साझेदारी का भविष्य उज्ज्वल, अच्छे होंगे परिणाम: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
सोना खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज का ताजा रेट!
'धोनी को अगले साल खेलने की जरूरत नहीं है', एडम गिलक्रिस्ट ने दी धोनी को रिटायरमेंट की सलाह
Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल!