नंदुरबार, 6 नवंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनावों में धांधली के आरोप पर Union Minister माणिकराव कोकाटे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी हमेशा की तरह यह करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे. इसमें कोई वास्तविकता नहीं है.”
मंत्री माणिकराव कोकाटे ने से बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों को फॉर्म प्रदान किए जाते हैं, जिनमें किसी भी प्रकार के डुप्लीकेट, अतिरिक्त या गलत नाम को जोड़ने या हटाने का प्रावधान होता है. उनका कहना है कि यदि कोई नाम गलत है या दोहराया गया है तो पार्टी के कर्मियों को सही फॉर्म जमा करने चाहिए.
उन्होंने कहा, “यह उचित प्रक्रिया है, लेकिन उनकी पार्टी के लोग इसे सही तरीके से फॉलो नहीं कर रहे हैं. इसके बावजूद मीडिया के सामने बार-बार यह दावा किया जाता है कि चुनाव में डुप्लीकेट या त्रुटि हुई है.”
मंत्री ने कहा कि चुनाव के समय को लेकर उठाए गए सवाल पूरी तरह Political बयानबाजी हैं. मेरी राय में इसका कोई वास्तविक अर्थ नहीं है. चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से कानून और नियमों के तहत चल रही है और यह केवल विपक्ष की Political चाल है.
माणिकराव कोकाटे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मीडिया में आरोप लगाना और जनता के सामने मुद्दा बनाना उनकी रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह से चुनाव की निष्पक्षता या पारदर्शिता को प्रभावित नहीं करता.
मंत्री ने मतदाताओं से भी अपील की कि वे इस तरह की Political बयानबाजी में नहीं आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग जागरूक होकर करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए नियम और प्रक्रिया का पालन सभी उम्मीदवारों और पार्टियों द्वारा किया जा रहा है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

भाइयों के बीच हुई मारपीट... मथुरा कोर्ट ने दो भाइयों को सुनवाई के दौरान खड़ा रहने की दी सजा, जानिए मामला

Online Fraud: AI रिसर्चर लेफ्टिनेंट कर्नल को बनाया शिकार, साइबर फ्रॉड करने वाले दो वांटेड गिरफ्तार

जिस मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत वहां ध्रुव जुरेल ने ठोका तगड़ा शतक... साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले पलट ना जाए खेल

AI ने दिखाया महाभारत युद्ध का दृश्य! श्रीकृष्ण का दिव्य अवतार देख चौंके लोग, यहाँ देखिये वायरल वीडियो

इसे कहते है जैसी करनी वैसी भरनी! लिफ्ट के पैनल पर पेशाब करने लगा बच्चा, फिर जो हुआ उसका VIDEO देख फटी रह जाएंगी आँखें




