मोतिहारी, 18 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Friday को बिहार के मोतिहारी में विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा और राजद-कांग्रेस पर आरोप लगाए. वहीं, सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.
मोतिहारी के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले किसी भी चीज को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था, लेकिन पिछड़े हमारी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने पिछड़े जिले की जगह आकांक्षी जिला बनाकर विकास किया, तो सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहकर छोड़ दिया गया था. हमने इनके विकास को प्राथमिकता दी. अब वो आखिरी नहीं, देश का पहला गांव कहलाते हैं.
उन्होंने कहा कि दशकों तक ओबीसी आयोग संवैधानिक दर्जे की मांग कर रहा था, हमारी सरकार ने ही यह काम भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी है और न ही संसाधन की. एनडीए सरकार आने के बाद ही मखाना की कीमत बढ़ी है, जिससे किसानों को फायदा हो रहा है. इसके अलावा लीची, जर्दालु आम, मगही पान और कतरनी चावल जैसे कई उत्पाद हैं, जिन्हें दुनिया भर के मार्केट से जोड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा कि न हम नारों तक अटकते हैं, न वादों तक सिमटते हैं, हम काम करके दिखाते हैं. जब हम कहते हैं कि पिछड़ों और अतिपिछड़ों के लिए काम कर रहे हैं, तो ये हमारी नीतियों में नजर आता है. उन्होंने बिहार में नक्सलवाद समाप्त करने की चर्चा करते हुए कहा कि यह नया भारत दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन आसमान एक कर देता है. बिहार की धरती से ही मैंने ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था और आज इसकी सफलता को पूरी दुनिया देख रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा. हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार. बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें. इसके लिए केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर सीएम नीतीश कुमार का साथ दे रही है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही हमने एक बड़ी योजना शुरू की है. प्राइवेट नौकरी में जिसे पहली बार मौका मिलेगा, उसे 15 हजार रुपए केंद्र सरकार देगी. ये योजना अगस्त से ही लागू होने जा रही है. इसका बड़ा फायदा बिहार के नौजवानों को भी होगा.
उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की चर्चा की. उन्होंने इस क्रम में राजद और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज गरीबों को नए पक्के मकान दिए जा रहे हैं, लेकिन पहले लोग घर के रंगरोगन कराने में डरते थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोग असंभव को भी संभव कर दिखाते हैं. आप लोगों ने इस धरती को राजद और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव किया.
–
एमएनपी/डीएससी
The post मोतिहारी में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ first appeared on indias news.
You may also like
बारिश से उफनाई चांदन नदी, दो जगह तटबंध ध्वस्त, खतरे में सन्हौली और भड़ोखर गांव
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल मोड में भागलपुर से अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
तिथि भोजन के आयोजन में अररिया जिला प्रदेश में रहा अव्वल
कोरबा : बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी
जांजगीर-चाम्पा : जमीन विवाद को लेकर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार