New Delhi, 31 अक्टूबर . Friday का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छा था, क्योंकि तीसरी बार India महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुका है.
India ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी. भारतीय महिला खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंदी टीम को हराते हुए पांच विकेट पर 341 रन का आंकड़ा छू लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में 338 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों जेमिमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की और टीम के लिए जीत का राह तैयार की.
इस जीत पर पूरा Bollywood खुश है और छोरियों को छोरों से कम नहीं, बल्कि ज्यादा बता रहा है.
Bollywood के वरिष्ठ एक्टर मनोज वाजपेयी ने social media पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कमाल कर दिया…फ़ाइनल में! हमारी ‘वूमेन इन ब्लू’ की दृढ़ता और उत्कृष्टता को सलाम. 339 रनों का पीछा करते हुए, हमारी टीम ने महिला वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर हासिल किया है. एक ऐसा पल जिसने खेल को ऊपर उठाया और महिला क्रिकेट को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाया.”
जबकि सुनील शेट्टी ने जेमिमा रोड्रिगेज की फोटो शेयर कर लिखा, “339 रन…कमाल कर दिया…जेमिमा के प्रदर्शन और टीम इंडिया की मेहनत ने दिल जीत लिया.
Bollywood सिंगर पलक मुच्छल ने पूरी भारतीय महिला टीम की खुश होते हुए फोटो पोस्ट की है और लिखा है, “ओह माय गॉड…क्या गेम था.” सिंगर के कैप्शन से साफ है कि वे अभी तक खुशी की खुमारी में हैं और कहने के लिए शब्द नहीं है.
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ” वूमेन इन ब्लू…आईकॉनिक…
Bollywood की 90 के दशक की अदाकारा रवीना टंडन ने महिला वूमेन की टीम की फोटोज शेयर कर खुशी जाहिर की है और दंगल का डायलॉग शेयर किया है, जिसपर लिखा है “हमारी छोरियां छोरो से कम हैं के…” प्राउड इंडियन वूमेन.
जबकि एक्टर वरुण धवन ने जेमिमा रोड्रिगेज की खुशी से रोते हुए फोटो शेयर की और लिखा ‘हीरो’.
ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराने के बाद India अब फाइनल में अफ्रीका से भिड़ेगा और मैच 2 नवंबर को Sunday के दिन होगा.
–
पीएस/एएस
You may also like
 - दुलारचंद यादव हत्याकांड: पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा, अंदरूनी चोट के कारण हुई मौत
 - बिहार चुनाव : रोहतास की ऐतिहासिक भूमि दिनारा पर राजनीतिक उतार-चढ़ाव
 - टिस्का चोपड़ा बर्थडे: टिस्का चोपड़ा के वो किरदार, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी गहरी छाप
 - प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. रामदरश मिश्र का 101 वर्ष की आयु में निधन, सीएम योगी ने जताया दुख
 - इमरजेंसी से लेकर आज तक... कांग्रेस की दमनकारी सोच में कोई बदलाव नहीं, धर्मेंद्र प्रधान ने क्यों कही ये बात




