बीजिंग, 10 जुलाई . चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘नेचा 2’ का भव्य प्रीमियर बहरीन की राजधानी मनामा में हुआ. यह लोकप्रिय फिल्म अब 17 जुलाई से पूरे बहरीन में प्रदर्शित की जाएगी.
यह प्रीमियर इस मायने में भी खास रहा कि बहरीन मध्य-पूर्व क्षेत्र का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने ‘नेचा 2’ के चीनी, अंग्रेजी और अरबी तीनों भाषाओं के संस्करणों का आयात किया है.
प्रीमियर में प्रदर्शित संस्करण में चीनी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी और अरबी में द्विभाषी उपशीर्षक भी थे, ताकि व्यापक दर्शक वर्ग फिल्म का आनंद ले सके.
भले ही फिल्म की दृश्य अभिव्यक्ति और अरब क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं में कुछ अंतर हों, लेकिन प्रीमियर में दर्शकों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि कहानी में एक सार्वभौमिक अपील है.
फिल्म ‘नेचा 2’ नेचा नाम के नायक की कहानी बताती है, जिसमें वह अपने भाग्य का सामना करता है और बहादुरी से विपरीत परिस्थितियों से लड़ता है. इस साहसिक और प्रेरणादायक कहानी को बहरीनी दर्शकों ने खूब सराहा.
इस खास मौके पर बहरीनी शाही परिवार की सदस्य शेख जवाहर बिन्त खलीफा अलखलीफा भी उपस्थित थीं. फिल्म देखने के बाद उन्होंने ‘नेचा 2’ की जमकर प्रशंसा की और चीन व बहरीन के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान व सहयोग बढ़ाने की अपनी गहरी इच्छा व्यक्त की.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post बहरीन में चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘नेचा 2’ का प्रीमियर first appeared on indias news.
You may also like
आज रेवती योग में मां लक्ष्मी की कृपा से मालामाल होंगी ये 5 राशियाँ, वीडियो राशिफल में देखे किसे मिलेगी सफलता और मिलेगा धन लाभ
आज का धनु राशिफल,11 जुलाई 2025 : समाज में मान सम्मान मिलेगा, जिम्मेदारी से काम करें
आज का वृश्चिक राशिफल, 11 जुलाई 2025 : करियर में सफलता मिलेगी, तनाव कम होगा
आज का तुला राशिफल, 11 जुलाई 2025 : अधूरे काम पूरे करें, मां से हो सकता है मनमुटाव
आज का सिंह राशिफल, 11 जुलाई 2025 : दिन रहेगा शुभ, कार्यक्षेत्र में हो सकता है धन लाभ