बीजिंग, 10 नवंबर . चीन लोक गणराज्य के 15वें खेल समारोह का उद्घाटन समारोह 9 नवंबर की रात क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो में धूमधाम से हुआ.
चीनी President शी चिनफिंग ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और इसके उद्घाटन की घोषणा की. यह पहली बार है कि क्वांगतोंग, हांगकांग और मकाओ तीनों स्थलों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय खेल समारोह का आयोजन है.
पेइचिंग समय के अनुसार, रात 7 बजकर 58 मिनट (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजकर 28 मिनट) पर, शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लियुआन मंच पर उपस्थित हुए और दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. स्टेडियम सभी दर्शकों की उत्साहपूर्ण तालियों से गूंज उठा.
8 बजे उत्साहपूर्ण संगीत के बीच, राष्ट्रीय खेलों का ध्वज, 15वें राष्ट्रीय खेलों का ध्वज, 16 ध्वजवाहकों का दल तथा उसके बाद रेफरी प्रतिनिधि दल और 37 प्रतिनिधिमंडलों के एथलीट क्रमशः स्टेडियम में प्रवेश कर गए.
क्वांगतोंग प्रांत की सीपीसी समिति के सचिव हुआंग खुनमिंग, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रशासक जॉन ली, मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रशासक सैम होउ फाई और चीनी राष्ट्रीय खेल जनरल ब्यूरो के महानिदेशक काओ चितान ने अलग-अलग तौर पर भाषण दिया.
8 बजकर 43 मिनट पर, President शी चिनफिंग ने चीन लोक गणराज्य के 15वां खेल समारोह के उद्घाटन की घोषणा की. इसके बाद “भविष्य के सपनों को साकार करना” विषय पर सांस्कृतिक और खेल प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
उद्घाटन समारोह में मशाल रिले और मुख्य मशाल प्रज्वलन समारोह भी आयोजित किए गए. 2 नवंबर से ही मशाल रिले क्वांगतोंग, हांगकांग और मकाओ तीनों स्थलों में एक ही समय पर आयोजित किया गया. उद्घाटन समारोह में मशाल प्रज्वलन के लिए 12 मशालवाहकों ने भाग लिया.
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंट्री और आजीवन मानद अध्यक्ष थॉमस बाख सहित कई विदेशी अतिथियों ने भी उद्घाटन समारोह में भाग लिया.
बता दें कि 15वें राष्ट्रीय खेल 21 नवंबर को समाप्त होंगे. 14,000 से अधिक एथलीट प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और लगभग 11,000 शौकिया एथलीट सामूहिक खेल गतिविधियों में हिस्सा लेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

ऐसी घटिया हरकत, उनको भी मौत के घाट उतारो... दिल्ली ब्लास्ट पर विपक्ष के किस नेता ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश: किसानों को 13 नवंबर को मिलेगी सोयाबीन भावांतर योजना की राशि

दिल्ली: लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके में 8 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया बयान

समंदर की दुर्दशा पर शेखर कपूर व्यथित, जुहू बीच का सालों पुराना किस्सा सुनाया

मेरी सालों की मेहनत और धैर्य का नतीजा 'डाइस इरा' की सफलता : जिबिन गोपीनाथ




