पटना, 23 जून . ईरान-इजरायल के मध्य बढ़ रहे तनाव के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को सकुशल वतन वापसी कराने के लिए भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंधु चलाया जा रहा है. ऑपरेशन सिंधु के तहत काफी संख्या में भारतीय वतन वापसी कर चुके हैं.
वतन लौटे भारतीयों ने पीएम मोदी का आभार जताया है. ऑपरेशन सिंधु पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा यह ऑपरेशन भारत की ताकत को दिखाता है.
राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ईरान से जिस तरह से भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया, यह पहली बार नहीं है. इससे पहले यूक्रेन से भी भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी कराई गई थी. भारत के प्रधानमंत्री मोदी विदेशों में भी हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. ऐसी आपातकालीन स्थितियों में उन्हें सुरक्षित वापस लाना कुछ ऐसा है जो केवल प्रमुख वैश्विक शक्तियां ही कर सकती हैं. मेरा मानना है कि जिस प्रकार से ईरान में फंसे अपने नागरिकों को भारत सरकार और पीएम मोदी की ओर से वतन वापसी कराई जा रही है. यह भारत की ताकत को दिखाता है.
अमेरिका की ओर से ईरान पर हमला किए जाने पर उन्होंने कहा कि विश्व की स्थिति काफी भयानक हो रही है. जिस तरह से हमला किया गया है, इससे काफी स्थिति बदल गई है. मैं इस पर टिप्पणी तो नहीं कर सकता हूं. लेकिन, स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.
शिवसेना(यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने ईरान-इजरायल के संघर्ष पर कहा कि भारत-पाक के बीच सीजफायर की बात करने वाला अमेरिका क्यों ईरान पर हमला कर रहा है. पीएम मोदी को चाहिए कि वह अमेरिका से कहे कि अगर वह शांति बहाल कराने में मदद नहीं करा सकता है तो हमला क्यों कर रहा है. ईरान-इजरायल के मामले में अमेरिका कह रहा था कि वह शांति बहाल कराएगा. लेकिन, ईरान पर हमला हो जाता है. ईरान इस हमले पर कैसे चुप रहेगा. शांति होनी है तो दोनों ओर से होनी चाहिए. इजरायल हमला करता रहेगा तो शांति कैसे बहाल होगी.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
दिल्ली में शर्मनाक मामला: सिविल लाइंस पार्टी में महिला ने किया बलात्कार का आरोप
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिनˈ हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
job news 2025: 1516 पदों पर निकली हैं कॉलेज में इन पदों पर भर्ती, कर सकते हैं आप भी इसके लिए आवेदन
कर्नाटक के एमएलसी ने '2800 कुत्तों को मरवाने' का दावा विधान परिषद में किया
कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी कोˈ जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे