लखनऊ, 15 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद गुरुवार को योगी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना के प्रति धन्यवाद जताते हुए अभिनंदन प्रस्ताव पास किया.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाचार एजेंसी को कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय सेना के जज्बे का उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने अभिनंदन किया है. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हमारी सेना ने पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया. आज धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर हम सभी ने पीएम मोदी और भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने दुनिया को एक संदेश दिया है कि हम दुश्मनों को किसी भी कोने में जाकर मार सकते हैं. मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं कि जिस तरह से उन्होंने सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की छूट दी, आज हमारे सामने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की गाथा है.”
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को हमारी सेना ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. आतंक को पाकिस्तान बढ़ावा देगा तो ऐसे ही जवाब दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में तीनों सेनाओं ने पराक्रम दिखाया, पाकिस्तान पर कार्रवाई की गई. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल हुआ. आज हमारी कैबिनेट ने पीएम मोदी और भारतीय सेना का अभिनंदन किया.
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवादियों के खिलाफ सफल अभियान था. पाकिस्तान को हमारी सेना ने गहरी चोट दी है. इसीलिए, पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हुआ.
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया, हमारे मंत्रिपरिषद ने उनके सम्मान में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया.
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि देशवासी भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व करते हैं. सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया और सफलतापूर्वक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. कांग्रेस पार्टी 2004 से 2014 तक सत्ता में रही. उस दौरान आतंकवादी घटनाओं के बाद सिर्फ वार्ता होती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में अगर कोई घटना होती है तो हम घर में घुसकर मारते हैं.
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि कैबिनेट ने देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी और हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया.
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में सेना द्वारा प्रदर्शित वीरता और पराक्रम का सम्मान करते हुए बधाई प्रस्ताव पारित किया गया. हमें अपनी भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर गर्व है.
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
सीएम माणिक साहा की टीसीएस अधिकारियों से अपील, सार्वजनिक सेवा में जवाबदेही और निष्पक्षता सुनिश्चित करें
भोपाल में भाजपा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकली
क्या आप जानते है शनिवार को क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा?, जानें ये रोचक कथा
ब्रुकलिन बेकहम और निकोला पेल्ट्ज़ का रोमांटिक डेट, परिवार में तनाव के बीच
बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा