मुंबई, 17 मई . कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान ने खुलासा किया कि उन्होंने जैकी श्रॉफ को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की स्क्रिप्ट महज तीन मिनट में ही समझा दी थी, क्योंकि वह स्क्रिप्ट से ज्यादा फिल्म में क्या पहनेंगे, उनका लुक कैसा होगा, यह जानने के लिए उत्सुक थे.
फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टर विजय वर्मा के साथ नजर आईं, जहां दोनों ने साथ में डोसा बनाया और विजय के नए घर के बारे में बात की.
बातचीत के दौरान फराह ने विजय से पूछा कि क्या वह अपना ‘स्टाइल पोर्शन’ बढ़ाना चाहते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ”पता नहीं. शायद जब मैं टीनएजर था, तब मेरे मन में ऐसा कुछ करने का सपना था. लेकिन फिर जिंदगी में बहुत कुछ हुआ और मुझे वही सब अच्छा लगने लगा.”
फराह ने पूछा, ”आप फैशन के लिए किसको फॉलो करते हैं?” इस पर जवाब देते हुए विजय ने कहा कि उनके लिए हमेशा से शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ ही फैशन आइकन रहे हैं.
उन्होंने कहा, ”मुझे हमेशा से शाहरुख खान सर का खुद को पेश करने का तरीका बेहद पसंद है. वह बहुत कैज़ुअल रहते हैं, लेकिन उनका खुद का एक जबरदस्त स्टाइल है. वहीं, जैकी श्रॉफ का तो बहुत ही यूनिक और मजेदार स्टाइल है.”
पुरानी यादों को ताजा करते हुए फराह खान ने फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में जैकी श्रॉफ के साथ काम करने का मजेदार किस्सा बताया.
फराह ने कहा, ”मैं ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए जग्गू दा के पास गई थी, उन्होंने मुझसे स्क्रिप्ट नहीं मांगी. मैंने कहा कि मैं तीन मिनट में कहानी बता देती हूं. लेकिन, उन्होंने कहा- ‘मुझे बस ये बताओ कि मुझे कौन से कपड़े पहनने हैं.”
फराह ने आगे हंसते हुए कहा कि इसके बाद उन्होंने जैकी को एक घंटे तक समझाया कि फिल्म में उनकी स्टाइल और कपड़े कैसे होंगे.
‘हैप्पी न्यू ईयर’ एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में कई मशहूर कलाकार दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह और जैकी श्रॉफ एक साथ नजर आए.
फिल्म में शाहरुख ने चार्ली नाम के चोर का किरदार निभाया है. वह एक ऐसा गैंग बनाता है, जिसमें सभी लोग डांस नहीं जानते, लेकिन सब मिलकर दुबई के एक होटल में होने वाली डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं. उनका असली मकसद सिर्फ डांस करना नहीं होता, बल्कि हीरे की चोरी होता है. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने विलेन का रोल निभाया है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...
International Museum Day : लालकिला हो या ताजमहल सब में फ्री रहेगी एंट्री, बना लें वीकेंड का प्लान...
2,690 करोड़ के मालिक की बीवी का रौब तो देखो, भूली दिल्ली की बहू वाला रूप, कान्स गईं शालिनी का पिंक गाउन में कहर