रांची, 27 मई . झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा गीतांजलि ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य का टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. गीतांजलि गढ़वा जिले की रहने वाली हैं और उनके पिता उमेश पाल सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षक हैं.
राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्री रामदास सोरेन ने रांची के नामकुम स्थित काउंसिल सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी किए.
सफल परीक्षार्थियों में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा है. काउंसिल ने राज्य के टॉप-5 परीक्षार्थियों की जो सूची जारी की है, उसमें कुल 12 छात्राएं और 2 छात्र शामिल हैं. 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड टॉपर बने छात्र-छात्राओं में रितु कुमारी, अमृत गुप्ता, पूजा कुमारी और अमर कुमार शामिल हैं. शिवानी कुमारी और विकास प्रमाणिक ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में थर्ड टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. 97.6 प्रतिशत अंक लाने वाली श्रेया कुमारी और साक्षी कुमारी राज्य में फोर्थ टॉपर और 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ शुभम कुमार पात्रा, तहरीन फातमा, भूमिका मिश्रा, वर्षा कुमारी, तनिष्क कुमारी और कोमल कुमारी फिफ्थ टॉपर घोषित किए गए हैं.
इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 33 हजार 944 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 4 लाख 31 हजार 488 परीक्षा में शामिल हुए. सफल हुए परीक्षार्थियों में 2 लाख 2 हजार 140 ने प्रथम श्रेणी, 1 लाख 57 हजार 294 ने द्वितीय श्रेणी और 17521 से तृतीय श्रेणी हासिल की है.
जिलावार रिजल्ट की बात करें तो कोडरमा जिले के छात्रों का परिणाम सबसे बेहतर रहा है. इस जिले के 97.83 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं. शीर्ष पांच जिलों में पाकुड़ (96.83), जामताड़ा (96) और लातेहार (96.25) शामिल हैं.
परीक्षा के परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट जेएसी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन और जेएसीरिजल्ट्स डॉट कॉम पर जारी किए गए हैं. इस लिंक पर जाकर रोल कोड एवं रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है. परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. काउंसिल ने कहा है कि जब तक उन्हें स्कूल से मार्कशीट नहीं मिलती, तब तक जैक वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट ही मान्य होगी.
जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 11 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा के लिए राज्य भर में 1297 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है. पिछले साल कुल 90.39 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए थे, जबकि इस बार सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 91.71 है.
–
एसएनसी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
बिल्ली आखिरकार थैले से बाहर आ गई: दिलीप सैकिया
बाल मधुमेह क्लिनिक का शुभारंभ, 36 बच्चों को मधुमेह
राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे धमतरी, कलेक्टर-एसपी ने किया स्वागत
अम्बेडकर विहार आवास योजना सूबेदारगंज में फ्लैट स्वामियों का एसोसिएशन बनाने का पीडीए को निर्देश
अध्यापिका को मिला द्वितीय मातृत्व अवकाश, बीएसए ने कोर्ट से मांगी माफी