अमरावती, 21 सितंबर . मलयालम सिनेमा के दिग्गज Actor मोहनलाल को India के सबसे बड़े फिल्म सम्मान, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर पूरे देश से बधाइयों का सिलसिला जारी है. आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन. चंद्रबाबू नायडू ने Sunday को उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी.
चंद्रबाबू नायडू ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर Actor की एक तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ”दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मोहनलाल की अद्भुत कला, अभिनय, निर्देशन और निर्माण क्षेत्र में उनके योगदान का सही सम्मान है. उनका काम भारतीय सिनेमा को समृद्ध करता है. उन्होंने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है.”
नायडू से पहले उपChief Minister और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भी मोहनलाल को शुभकामनाएं दी. पवन खुद भी एक तेलुगु फिल्म Actor है.
पवन कल्याण ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि India Government ने मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. वह हमेशा नेचुरल एक्टिंग को प्राथमिकता देते हैं और उन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. वह अब तक पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं, जो उनके अभिनय कौशल का प्रमाण है.”
पवन कल्याण ने आगे कहा कि हालांकि मोहनलाल ने गिनी-चुनी तेलुगु फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी डब की गई फिल्में तेलुगु दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई हैं. ‘इद्दारु’, ‘कंपनी’ और ‘जनता गरगा’ जैसी फिल्मों ने उन्हें तेलुगु सिनेप्रेमियों के बीच भी खास पहचान दिलाई है.
उन्होंने कामना की कि मोहनलाल भविष्य में और भी कई बड़े सम्मान हासिल करें.
इस अवसर पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व Chief Minister वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी मोहनलाल को बधाई दी. उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा, ”मोहनलाल का भारतीय सिनेमा में योगदान कभी न भुलाया जा सकेगा और उनकी बहुमुखी प्रतिभा उन्हें सबसे अलग बनाती है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर सफलता की कामना करता हूं.”
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी और लोकप्रिय Actor जूनियर एनटीआर ने भी मोहनलाल को बधाई दी. चिरंजीवी ने उन्हें ‘लालेट्टन’ कहकर संबोधित करते हुए लिखा कि उनका फिल्मी सफर और यादगार प्रदर्शन भारतीय सिनेमा को समृद्ध बनाते हैं. वहीं जूनियर एनटीआर ने मोहनलाल को भारतीय सिनेमा का एक सच्चा प्रतीक बताया और कहा कि यह पुरस्कार उन्हें पूरी तरह से शोभा देता है.
–
पीके/एएस
You may also like
Skin Care Tips- क्या स्किन को खूबसूरत बनाना चाहते है, तो इस जूस का करें सेवन
काले और जहरीले सांप के बराबर` होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा
General Knowledge- भारत ने मुगलों द्वारा बनाई गई सबसे महंगी चीज क्या हैं, आइए जानें
Stocks in News 22 September 2025: YES Bank का 16000 करोड़ का विदेशी दांव, IT कंपनियों पर दबाव, GRSE, Lupin और Redington भी खबरों में
Asia Cup 2025: भारत ने फिर से पाक को चटाई धूल, हार्दिक पांड्या ने बना डाला है ये बड़ा रिकॉर्ड