पुणे, 20 अक्टूबर . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी गुट) के विधायक रोहित पवार ने दीपावली के दिन Maharashtra में किसानों और समाज के हित में आंदोलन किया. उन्होंने कहा कि किसान जल्द से जल्द कर्जमाफी के हकदार हैं और Government को इसे तत्काल लागू करना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में राज्य में हुई भारी बारिश के कारण किसानों और खेतों पर काम करने वाले मजदूरों को भी काफी नुकसान हुआ है, ऐसे में Government की तरफ से वित्तीय सहायता दी जानी चाहिए. रोहित पवार ने कहा कि हम देखना चाहते हैं कि Government इस आंदोलन पर क्या प्रतिक्रिया देती है.
उन्होंने कहा कि पहले राजनीति जात-पात से ऊपर होती थी और जनता के हित के लिए नीति और कार्यक्रम बनाए जाते थे, लेकिन वर्तमान समय में भाजपा के माध्यम से जात-पात और सामाजिक भेदभाव का निर्माण कर राजनीति की जा रही है, जिससे आम जनता के हितों की अनदेखी होती है.
रोहित पवार ने कहा कि Government और Political दलों को गरीब, मजदूर, महिला सुरक्षा, नौकरी और विद्यार्थियों के हित में काम करना चाहिए, न कि सामाजिक भेदभाव के आधार पर.
उन्होंने जैन मंदिर और जैन हॉस्टल के विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. रोहित पवार ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता इस मामले का स्वार्थसिद्धि के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि जैन मंदिर के आसपास कमाई के उद्देश्य से गलत तरीके से राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता ने इस मुद्दे का विरोध किया है और इसे लेकर लोग सजग हैं. रोहित पवार ने कहा कि भाजपा इस विषय से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.
रोहित पवार के इस आंदोलन में किसानों और आम जनता के हित के साथ-साथ सामाजिक न्याय और पारदर्शिता पर जोर दिया गया. उन्होंने Government और Political दलों से अपील की कि वह जनहित और समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें और उन्हें प्राथमिकता दें.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
Sarkari Job Alert 2025: बागवानी विभाग में पाएं सरकारी नौकरी, ₹44000 बेसिक सैलरी, यहां करें अप्लाई
दीपावली के बाद शरीर और मन को कैसे करें डिटॉक्स? जानें सरल उपाय!
,.दीवाली पर कम मिला बोनस तो भड़क गए कर्मचारी, टोल को कर दिया Free; बिना शुल्क गुजरी हजारों गाड़ियां
मुंबई के वाशी में रिहायशी इमारत में भीषण आग, चार की मौत, 10 घायल –
तेज प्रताप यादव के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन को जानिए