जयपुर, 13 अप्रैल . सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 75 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया.
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ ओपनिंग साझेदारी में 49 रन जोड़े लेकिन पॉवरप्ले के दौरान रन गति धीमी रही. यह साझेदारी 6.5 ओवर में आई. सैमसन 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर स्पिनर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर स्टंप हुए.
जायसवाल ने फिर रियान पराग के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. पराग 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जायसवाल 47 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों के सहारे 75 रन बनाकर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार बने. हेजलवुड ने जायसवाल को पगबाधा किया. जायसवाल का विकेट 126 के स्कोर पर गिरा.
ध्रुव जुरेल शुरू में धीमा रहे लेकिन बाद में तेजी पकड़ते हुए 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए. शिमरॉन हेटमाएर नौ रन बनाकर आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर का शिकार बने. नीतीश राणा ने आने के साथ चौका लगाया और राजस्थान को 173 रन तक पहुंचाया.
बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर, यश दयाल, हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.
–आईएनएस
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
क्रिकेट जगत में शोक: आईपीएल के दौरान दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी का कैंसर से निधन
नेपालः प्रचण्ड का दावा- जल्द टूटेगा गठबंधन, ओली ने कहा, ये प्रचंड का दिवास्वप्न
बदायूं में छप्पर से चांदी के सिक्कों की बारिश, लोगों में मची होड़
महिला ने जीपीएस के सहारे समुद्र में गिराई कार, जान बचाने का वीडियो वायरल
89 की उम्र में जिम में वर्कआउट करते नजर आए धर्मेंद्र