New Delhi, 23 जुलाई संसद के दोनों सदनों Lok Sabha और राज्यसभा की कार्यवाही को Thursday सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दोनों सदनों में हंगामे के कारण बार-बार सदन की कार्यवाही बाधित हुई और इसे कई बार स्थगित करना पड़ा.
दोपहर 2 बजे जब दोनों सदनों की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हुई, तो भी सदन में नारेबाजी जारी रही. इसके चलते Lok Sabha व राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सदन में विचार तथा पारण के लिए समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक 2025 पेश किया.
इस दौरान सदन में विपक्ष के सांसद नारेबाजी करते नजर आए. विपक्षी सांसद बिहार में मतदाता सूची में रिव्यू का मुद्दा उठा रहे थे. विपक्ष के सांसद बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण मामले पर चर्चा चाहते थे, लेकिन इसकी अनुमति न मिलने पर विपक्ष के सांसद नारेबाजी करते हुए अपनी सीटों से उठकर आगे आ गए. वे बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को रद्द करने के नारे लगा रहे थे.
सदन में हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्रवाई Thursday सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कुछ यही स्थिति Lok Sabha में भी रही. Lok Sabha में गोवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधित्व का पुनः समायोजन विधेयक 2024 सदन के समक्ष विचार व पारित करने के लिए रखा जाना था. यहां भी विपक्ष के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण मामले पर चर्चा की मांग उठाई. अपनी इस मांग को लेकर विपक्ष के सांसद नारेबाजी करने लगे और फिर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी सीटों से उठकर आगे आ गए. यहां भी सदन में लगातार बढ़ता हंगामा देख सदन की कार्रवाई को Thursday सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इससे पहले आसन पर मौजूद पीठासीन अधिकारी कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सांसदों से अपनी सीटों पर वापस जाने का अनुरोध किया. उन्होंने सदन की कार्रवाई सुचारु रूप से चलने देने और नारेबाजी न करने का अनुरोध किया, लेकिन विपक्ष के सांसद अपनी मांग पर अड़े रहे हैं. इसके चलते सदन में बढ़ते हंगामे को देखते हुए पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्रवाई को Thursday सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
गौरतलब है कि Wednesday को संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल भी नहीं हो सका. राज्यसभा व Lok Sabha दोनों ही सदनों में प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया. Wednesday सुबह 11 बजे Lok Sabha व राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने पर दोनों सदनों में हंगामा हुआ. हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
जब 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, यहां दोनों सदनों में सरकार व मंत्रियों से प्रश्न पूछने के लिए प्रश्न काल होना था, लेकिन 12 बजे भी सदन में नारेबाजी जारी रही, जिसके कारण Lok Sabha व राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि, 2 बजे भी यह हंगामा जारी रहा, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.
–
जीसीबी/डीएससी
The post संसद में हंगामा जारी, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित appeared first on indias news.
You may also like
मैनचेस्टर टेस्ट : ऋषभ पंत के दाहिने पैर में लगी गंभीर चोट
नया उपराष्ट्रपति तमिल से बनेगा तो खुशी होगी : अन्नामलाई
राजनीतिक दलों की तरह काम कर रहा चुनाव आयोग : टीएस सिंहदेव
अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में जगह मिलने पर घर में जश्न का माहौल
ढाका विमान हादसे पर बांग्लादेश मानवाधिकार वॉच ने की स्वतंत्र जांच की मांग