Mumbai , 5 अक्टूबर . एक्टर सुधांशु पांडे ने अपनी वृंदावन यात्रा के दौरान प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया.
एक्टर सुधांशु पांडेय ने इंस्टाग्राम पर संत के साथ अपनी बातचीत की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया.
जब प्रेमानंद महाराज ने उनसे पूछा कि क्या वह ईश्वरीय नाम का जाप करते हैं, तो उन्होंने बताया कि पिछले दो दशकों से वह पूरी तरह से भगवान शिव के भक्त हैं.
सुधांशु को यह कहते हुए सुना गया, “मेरी अर्धांगिनी ने हाल ही में ईश्वरीय नाम का जाप शुरू किया है, और मैंने भी थोड़ा-थोड़ा शुरू किया है. मैं पिछले 20 सालों से भगवान महाकाल को पूरी तरह समर्पित हूं.”
इस पर महाराज जी ने कहा कि भगवान विष्णु और शिव एक ही दिव्य ऊर्जा के दो नाम हैं.
उन्होंने आगे कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें अपने हृदय और स्मृति में बनाए रखें.
सुधांशु ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “राधे राधे. एक बार फिर परम पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”
इससे पहले सुधांशु ने Thursday को शाहरुख खान के बेटे आर्यन की उनकी निर्देशित पहली सीरीज “द बैड्स ऑफ Bollywood” के लिए प्रशंसा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सीरीज के गाने पर थिरकते हुए एक वीडियो शेयर किया. काले सूट में सुधांशु अपने सिग्नेचर मूव्स दिखाते नजर आए.
एक्टर ने social media पर लिखा, “मैं शायद ही कभी किसी ट्रेंड को फॉलो करता हूं, लेकिन इस बार मैं खुद को रोक नहीं पाया. सबसे अच्छी सीरीज और सबसे अच्छा गाना. यह नए और सबसे अद्भुत युवा प्रतिभा को समर्पित है.”
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी तय! रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर से फिर दिखेंगे मैदान पर
चतुर्थी में दोनों दिन चन्द्रोदय, इस कारण 10 अक्टूबर को मनाए करवा चौथ
बेलदा में शिक्षक की पत्नी का झुलता शव मिलने से मचा हड़कंप
Trump Giving AIM Missiles To Pakistan: भारत के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप का एक और कदम, पाकिस्तान को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने जा रहा अमेरिका
Jamnapaar 2 Trailer: नौकरी छोड़ पापा की कोचिंग में किया काम, पर एक हादसे ने 360 डिग्री बदल दी शैंकी की जिंदगी