ग्रेटर नोएडा, 27 अप्रैल . गोल्फ को 100 से अधिक वर्षों के बाद 2016 में ओलंपिक खेलों में शामिल करने से इसे तथाकथित अभिजात्य टैग से बाहर निकालने में मदद मिली है, यह बात आर एंड ए के चेयरमैन (रूल्स) रोजर बाथर्स्ट ने शनिवार को जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिजार्ट में आयोजित लेवल 3 टीएआरएस के कर्टन रेजर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
बाथर्स्ट ने कहा, “यहां भारत में लेवल 3 टीएआरएस आयोजित करना हमारे लिए एक बहुत बड़ा सौभाग्य है. यह दुनिया भर में गोल्फ को बढ़ावा देने के हमारे मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.मुझे यह देखकर अच्छा लगता है कि ओलंपिक की वजह से गोल्फ अब केवल अमीरों का खेल नहीं रह गया बल्कि यह आम लोगों का खेल बनता जा रहा है, साथ ही यह खेल तेजी से फैल रहा है.हमें यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि यह खेल दुनिया भर में विस्तार कर रहा है. यही हमारी यहां उपस्थिति और भारत में रेफरी कार्य में मदद करने का मकसद है.”
“पिछले हफ्ते हम वियतनाम में थे, और दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों के लोगों से बात कर रहे थे. आर एंड ए किसी भी तरह से अगर नियमों की शिक्षा के जरिए खेल को बढ़ावा दे सकता है, तो हम उसे पूरी तरह से लाभकारी मानते हैं.”
बाथर्स्ट ने कहा कि आर एंड ए भारत को एक ऐसा क्षेत्र मानता है जहां गोल्फ की अपार संभावनाएं हैं और खेल के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए रेफरी के स्तर को भी ऊंचा करना होगा.
दरअसल, इस बार 49 भारतीय रेफरी और बांग्लादेश का एक रेफरी लेवल 3 टीएआरएस में भाग लेंगे.
यह दो दिवसीय सेमिनार और प्रमाणन परीक्षा रेफरी के नियमों, कोर्स मार्किंग, कोर्स सेट-अप, स्थानीय नियमों, व्यावहारिक प्रदर्शन, भूमिका-अभिनय, खेलने की गति, स्कोर रिकॉर्डिंग, खेल स्थगन और कोर्स खाली कराने जैसे विषयों पर संवादात्मक सत्रों को शामिल करेगी.
विशेषज्ञों के पैनल में शामिल हैं – रोजर बाथर्स्ट (आर एंड ए रूल्स कमेटी के चेयरमैन), जिन वू किम (आर एंड ए असिस्टेंट डायरेक्टर – रूल्स), एडी पुतरा (पूर्व आर एंड ए रूल्स कमेटी सलाहकार सदस्य), हेनरी अराबेलो (एशिया पैसिफिक गोल्फ कन्फेडरेशन के टूर्नामेंट डायरेक्टर) और आर श्याम सुंदर (आईजीयू रूल्स डायरेक्टर).
भारत में पहले लेवल 3 टीएआरएस के आयोजन को लेकर आईजीयू के अध्यक्ष ब्रिजिंदर सिंह ने कहा: “युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ (आईजीयू) द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ होने के नाते, भारतीय गोल्फ संघ उपमहाद्वीप के कोने-कोने में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.”
“आईजीयू की सबसे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक है कोच और रेफरी का कौशल बढ़ाना और प्रमाणन देना. वर्तमान में हमारे पास 28 लेवल 3 प्रमाणित सक्रिय भारतीय रेफरी हैं, और हमें विश्वास है कि इस बार टीएआरएस परीक्षा देने वाले 49 भारतीय भी इसमें सफल होंगे, जिससे रेफरी की संख्या में लगभग 200% की वृद्धि होगी.”
लेवल 3 सेमिनार आर एंड ए के रूल्स एजुकेशन प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को टूर्नामेंट अधिकारी या रेफरी के रूप में कार्य करने के लिए आवश्यक कौशल और मानकों से लैस करना है.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हाजिर हुईं गृह सचिव, 30 दिनों में मॉडल जेल मैन्युअल को अधिसूचित करने का वादा
दोस्ती जारी रहेगी : पुतिन ने रूस में सैनिकों की तैनाती के लिए किम जोंग उन को कहा 'शुक्रिया'
29 अप्रैल से शुरू होगा अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट, बांग्लादेश एयरफोर्स की टीम भी लेगी हिस्सा
Oppo Reno 14 Camera Design and Button Layout Leaked: iPhone-Inspired Look Revealed
'ओटीटी और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट गंभीर विषय', सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस