Next Story
Newszop

मुजफ्फरनगर: एडीजी मेरठ भानु भास्कर ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए अहम निर्देश

Send Push

मुजफ्फरनगर, 18 जुलाई . कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. Thursday देर शाम मुजफ्फरनगर पहुंचे मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

एडीजी भानु भास्कर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मेरठ जोन की पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), और एटीएस सहित सभी जवान अलग-अलग स्थानों पर तैनात हैं. ये सभी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसमें यातायात प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा शामिल है. हमारा मुख्य उद्देश्य सभी श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाना है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यातायात प्रबंधन के साथ-साथ सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी शिवालयों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. इसके अलावा, कांवड़ मार्गों और जलाशयों पर भी विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जहां से श्रद्धालु जल लेते हैं. सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित गोताखोरों को भी तैनात किया गया है, ताकि जलाशयों पर किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके.

एडीजी ने कहा, “हमारी कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो. सभी पुलिसकर्मी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.”

कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे गए सवाल पर भास्कर ने कहा कि पुलिस ने पहले भी इस तरह की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. पुराने अनुभवों से सीख लेते हुए इस बार और बेहतर प्रबंधन किया गया है. अधिक संख्या में पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

उन्होंने कांवड़ियों और आम जनता से अपील की कि वे पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें. सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने की सलाह दी गई, जिसमें डीजे की ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट से अधिक न होने का नियम शामिल है. इसके साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार के हथियार या शस्त्र ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है.

भानु भास्कर ने कहा, “सभी श्रद्धालुओं और जनता से अनुरोध है कि वे ट्रैफिक नियमों और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. पुलिस का सहयोग करें, ताकि यात्रा सुगम और शांतिपूर्ण हो. कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्रबंधन योजना लागू की गई है. सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस की निगरानी है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह व्यवस्थाएं की गई हैं.”

एसएचके/केआर

The post मुजफ्फरनगर: एडीजी मेरठ भानु भास्कर ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए अहम निर्देश first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now