Mumbai , 1 अक्टूबर . Mumbai के मलाड (पश्चिम) इलाके में बिना अनुमति के नकली Police वाहन और वर्दी का इस्तेमाल कर शूटिंग कर रही एक फिल्म क्रू को बांगुर नगर Police ने पकड़ा.
इस मामले में पांच लोगों, अंजलि अनुज छाबड़ा, रितेश कौल, ऋषि सक्सेना, रमेश और मुदस्सिर सरवर शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 205, 223 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Police के अनुसार, बांगुर नगर थाने में तैनात अधिकारी देवेंद्र थोराट और उनके सहकर्मी प्रशांत बोरकुट रात की ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे. तभी उन्होंने अरुणा आसफ अली रोड पर एक इमारत के सामने संदिग्ध सफेद बोलेरो गाड़ी देखी, जिस पर Maharashtra Police का लोगो लगा था. पास जाकर देखने पर एक व्यक्ति Police की वर्दी में गाड़ी के बोनट पर खड़ा था और एक कैमरामैन पास खड़ी इनोवा गाड़ी से दृश्य फिल्मा रहा था. शक होने पर Police ने तुरंत पूछताछ शुरू की.
पूछताछ में अंजलि छाबड़ा ने बताया कि वह रितेश कौल की कंपनी ‘रोज़ ऑडियो विजुअल्स’ के लिए कंटेंट क्रिएटर है और वे एक जागरूकता वीडियो बना रहे थे. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास शूटिंग की कोई आधिकारिक अनुमति नहीं थी. Police ने पाया कि वर्दीधारी व्यक्ति ऋषि सक्सेना था, इनोवा का चालक रमेश, कैमरामैन रेहान और बोलेरो का चालक मुदस्सिर सरवर शेख था. पूरी टीम को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया.
Police ने बताया कि बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर शूटिंग करना और Police की वर्दी और वाहन का दुरुपयोग करना गंभीर अपराध है. मामले की गहन जांच शुरू की गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो का उद्देश्य क्या था और क्या इसके पीछे कोई विशेष एजेंडा था. Police ने चेतावनी दी है कि इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
–
एसएचके/एएस
You may also like
Police Recovered Pornographic CDs And Sex Toys From Chaitanyananda's Room : चैतन्यानंद के कमरे से पुलिस को मिलीं 5 अश्लील सीडी, सेक्स टॉय समेत कई आपत्तिजनक सामान
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है` खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई
4 तरह की होती है पथरी! कौन सी सबसे खतरनाक? जान लें इस बीमारी की पूरी ABCD
देवरिया : मां काल भैरवी की डरावनी गुफा, नर-कंकाल और भूत-बेताल के बीच सेल्फी का भी क्रेज
नोएडा: बंद पड़ी कंपनी से लाखों का व्हाइट कॉपर चोरी, 7 आरोपी गिरफ्तार