Next Story
Newszop

एबीवीपी नीत डूसू के 'स्वयंसिद्धा' कार्यक्रम में 1 सितंबर को मुख्य अतिथि होंगी सीएम रेखा गुप्ता

Send Push

New Delhi, 30 अगस्त . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीत दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा 1 सितंबर को ‘स्वयंसिद्धा’ कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता होंगी. वर्ष 2014 से एबीवीपी नीत छात्रसंघ लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, ताकि विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट छात्राओं को सम्मानित किया जा सके.

इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों, एनसीसी, एनएसएस, ईसीए और खेलकूद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा. साथ ही, कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा, जिनमें विश्वविद्यालय की छात्राएं भाग ले सकेंगी. इन प्रतियोगिताओं में रंगोली, संगीत, नाटक, कला, फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग आदि शामिल होंगी. इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगी.

‘स्वयंसिद्धा’ के माध्यम से छात्राओं को समाज में सक्रिय होने और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. इन कार्यक्रमों से छात्राएं अपने आपको स्वतंत्र एवं मजबूत पाती हैं. पिछले वर्ष भी एबीवीपी नीत डूसू द्वारा 1 हजार से अधिक छात्राओं को ‘स्वयंसिद्धा’ कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया था. इस बार यह कार्यक्रम और भी भव्य होने जा रहा है. डीयू में पढ़ रही 5000 से अधिक विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने अब तक इस कार्यक्रम में पंजीकरण किया है. एबीवीपी एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो अपनी स्थापना से ही मां भारती की सेवा में कार्यरत है. एबीवीपी का मानना है कि कोई भी राष्ट्र तब तक सशक्त नहीं हो सकता जब तक वहां की महिलाएं सशक्त न हों.

एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा, “एबीवीपी सदैव ही परिसरों में छात्राओं के लिए कार्य करता रहा है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी ‘स्वयंसिद्धा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि Chief Minister रेखा गुप्ता हैं. एबीवीपी निरंतर ही छात्राओं की उपलब्धियों को पहचानकर न सिर्फ उन्हें सम्मानित करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करता रहता है.”

डीकेपी/

Loving Newspoint? Download the app now