रांची, 23 सितंबर . Jharkhand के मोस्ट वांटेड नक्सलियों में से एक उमेश खेरवार उर्फ नगीना उर्फ डॉक्टर को उत्तर प्रदेश एटीएस ने Tuesday को Lucknow के पास गिरफ्तार कर लिया है. Jharkhand के पलामू जिले के एक वरिष्ठ Police अफसर ने इसकी पुष्टि की है.
नगीना पर Jharkhand के पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में कई Naxalite हमलों को अंजाम देने का आरोप है. वह प्रतिबंधित Naxalite संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) में सब जोनल कमांडर है और Jharkhand Government ने हाल ही में उस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.
14 सितंबर को पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के सिलदिली में सुरक्षाबलों और टीएसपीसी के नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में भी वह शामिल था, लेकिन जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा था. इसी मुठभेड़ में पांच लाख रुपए का इनामी दूसरा Naxalite मुखदेव यादव मारा गया था.
इसके पहले 3 सितंबर को मनातू में उसके दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ में Police के दो जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से नगीना फरार चल रहा था और Lucknow के पास किसी इलाके में शरण लिए हुए था. उत्तर प्रदेश एटीएस भी लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी.
Police के अनुसार, नगीना को टीएसपीसी सुप्रीमो शशिकांत गंझू का करीबी माना जाता है और संगठन में उसकी अहम भूमिका है. बताया जाता है कि वह हमेशा एके-47 से लैस रहता है. Jharkhand के गढ़वा जिला अंतर्गत डंडई थाना क्षेत्र के झलंगी ग्राम निवासी नगीना पर Jharkhand में 25 से अधिक Naxalite घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
पलामू के छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि नगीना की गिरफ्तारी की सूचना है. विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं ताकि Naxalite नेटवर्क और भविष्य की साजिशों के बारे में सुराग मिल सके.
–
एसएनसी/एसके/वीसी
You may also like
खुशखबरी! 8वें वेतन आयोग से सैलरी दोगुनी, DA का होगा ये बड़ा बदलाव!
रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाने पर उठे सवाल, क्या कह रहे हैं पूर्व क्रिकेटर
सुबह उठते ही खाएं ये 2 सुपरफूड,` बीमार होने का डर खत्म!
बिहार के 87 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश सौपेंगे चयन पत्र
हमारी सेना साहस और स्वाभिमान का प्रतीक, भारत को वापस मिलना चाहिए पीओके : आनंद दुबे