Patna, 10 नवंबर . भाजपा नेता गुरु प्रकाश पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि एनडीए के पक्ष में माहौल है और दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए अगली Government बना रही है.
पासवान का यह बयान उस वक्त आया है, जब बिहार में 122 सीटों पर दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है.
भाजपा नेता ने से बातचीत में कहा कि पहले चरण में महिलाओं ने दिखाया था कि यह बस आगाज है, दूसरे चरण में अंजाम दिया जाएगा. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बिहार में एनडीए Government बनाने जा रही है.
शशि थरूर के मामले पर उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है. वे एक ‘गिरोह’ बन गए हैं और उसी की तरह काम करते हैं. इस पार्टी में उसके लिए जगह है जो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की परिक्रमा करे. पराक्रम करने वालों की कांग्रेस पार्टी में जरूरत नहीं है.
जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र Government की ओर से यहां पर धारा 370 निरस्त करने के बाद विकास की एक अद्भुत लहर है. विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा. भाजपा Government तो नहीं बना पाई, लेकिन जनता के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है.
बिहार की गायघाट घटना पर उन्होंने कहा कि दलित समुदाय से आने वाले 70 वर्षीय शंकर पासवान की राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह पार्टी क्या चाहती है?
राष्ट्रीय जनता दल अपराध, भय, भ्रष्टाचार और गुंडा राज का प्रतिनिधित्व करता है. हाल ही में हमने एक घटना देखी, जहां मंच पर एक राजद उम्मीदवार की मौजूदगी में, एक नाबालिग बच्चे से कथित तौर पर धमकी भरे अंदाज में माइक्रोफोन के जरिए घोषणाएं करवाई गईं.
राजद के लोग बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी करने का सपना देख रहे हैं, लेकिन सत्ता के आसपास भी उन्हें नहीं भटकने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बहुत समझदार है. बिहार की सत्ता में महागठबंधन कभी वापसी नहीं कर सकती है. बिहार की जनता को सुशासन और विकास पसंद है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

Maharashtra Nikay Chunav 2025: नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले ही दिन 664 ने भरा पर्चा

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका-गौरव में किचन ड्यूटी पर कलेश, तान्या को ताने मारते रहे अमल, मालती-फरहाना भी भिड़े

जीएसटी के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक लाख के इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा और 50 हजार के इनामी दीनू मुठभेड़ में घायल

दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में भी हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, बढ़ाई गई सतर्कता




