ग्रेटर नोएडा, 4 सितंबर . स्वच्छता अभियान को और सख्ती से लागू करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़क किनारे अवैध रूप से कूड़ा डालने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) ने Thursday को गश्त के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रंगे हाथों पकड़कर जब्त कर लिया.
इन दोनों वाहनों पर कुल एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पहली कार्रवाई राइज पुलिस चौकी के पास सर्विस रोड पर की गई, जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को खुलेआम वेस्ट डालते हुए पकड़ा गया. क्यूआरटी की टीम ने मौके पर ही वाहन को कब्जे में ले लिया और उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका.
इसी तरह दूसरी कार्रवाई जलपुरा क्षेत्र के पास हुई, जहां एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध रूप से कचरा गिराते हुए पाया गया. उसे भी जब्त कर लिया गया और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. दोनों मामलों में कुल दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गईं और एक लाख रुपये का दंड निर्धारित किया गया है.
प्राधिकरण के महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आर.के. भारती ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थलों पर कचरा डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है. यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था इधर-उधर कचरा डालते हुए पकड़ी जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.
महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली उनके मालिकों को तभी छोड़े जाएंगे, जब वे लगाए गए जुर्माने की पूरी रकम अदा करेंगे. उन्होंने आम नागरिकों और संस्थानों से अपील की कि वे कचरे के निस्तारण के लिए प्राधिकरण द्वारा तय की गई व्यवस्थाओं का ही उपयोग करें और शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग दें. प्राधिकरण समय-समय पर शहर में गश्त कर ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाता है.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
उज्जैन बड़े पुल से शिप्रा नदी में गिरी कार रेस्क्यू जारी
रणबीर कपूर के स्टॉक Prime Focus में बड़े इन्वेस्टर्स मधुसूदन केला, रमेश दमानी की एंट्री, खरीदा मोटा स्टेक
पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो क्या जाना पड़ेगा जेल? जान लो कानून और बचने के तरीके
21 दिनों तक` नाभि में तेल डालने से क्या होता है? Dr. Hansaji Yogendra ने बताया नाभि में कौनसा तेल डालें
आगरा में 2 करोड़ की रिश्वत से खुला 500 करोड़ का राज