New Delhi, 22 अक्टूबर . दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र और दिल्ली की बीजेपी Government पर जमकर निशाना साधा.
उदित राज ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बीजेपी को घेरते हुए कहा, “जब दिल्ली में बीजेपी सत्ता में नहीं थी, तब वह तरह-तरह की बातें करती थी. अब सत्ता में होने के बावजूद पंजाब को बहाना बनाकर अपनी नाकामी छिपा रही है. दीपावली के बाद से दिल्ली में स्मॉग और प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन Government के पास कोई ठोस जवाब या समाधान नहीं है.”
उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है कि एक ही दिन में प्रदूषण अचानक बढ़ गया? भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ही निकम्मी हैं और सिर्फ दोषारोपण का खेल खेलती हैं. सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही जनता के कल्याण के लिए समर्पित है.
उन्होंने केंद्र और दिल्ली Government से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. उदित राज ने कहा, “Prime Minister, कैबिनेट और बड़े अधिकारी सभी यहीं हैं. सभी को मिलकर इस संकट का समाधान करना चाहिए, लेकिन बीजेपी इसे मैनेज करने में पूरी तरह विफल रही है.”
बिहार विधानसभा चुनाव से Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के हटने पर उदित राज ने इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस कुछ समायोजन कर रही है और झामुमो को भी ऐसा ही करना चाहिए. हमारा लक्ष्य संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना है. इसके लिए कभी-कभी छोटे-मोटे समझौते जरूरी होते हैं.”
उन्होंने Jharkhand विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा, “जब हमने Jharkhand में चुनाव लड़ा तो झामुमो ने जो सीटें दीं, हमने स्वीकार कीं. बिहार में भी गठबंधन को बड़ा दिल दिखाना चाहिए.”
उदित राज ने एनडीए पर भी तंज कसते हुए कहा, “एनडीए में तो भितरघात हो रहा है, लेकिन इंडिया गठबंधन में ऐसी कमियां नहीं दिखनी चाहिए.”
उन्होंने दीवाली के दौरान देशभर में हुए 6.05 लाख करोड़ रुपए के व्यापार के आंकड़ों को “फर्जी” करार देते हुए कहा कि लोग महंगाई और आर्थिक तंगी से रो रहे हैं. बचत उत्सव अब चपत उत्सव बन गया है. GST की दरें कम करने के नाम पर कच्चे माल की कीमतें आसमान छू रही हैं.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
लखनऊ: दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय घटना को शिवपाल ने बताया निंदनीय, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
तेलंगाना : निजी कॉलेजों की हड़ताल 3 नवंबर से, 900 करोड़ बकाया जारी करने की मांग
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग` करते हैं एक-दूसरे से बात
केरल को किया जाएगा 'अत्यधिक गरीबी मुक्त' राज्य घोषित, मुख्यमंत्री 1 नवंबर को करेंगे घोषणा
बेगूसराय में भीषण ट्रेन हादसा, रहुआ डाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से बच्चे सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत