चंडीगढ़, 24 जुलाई . पंजाब में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मामलों को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने बेअदबी कानून को लेकर बड़ा कदम उठाया है. इस मुद्दे पर चर्चा और सुझावों के लिए Thursday को पंजाब विधानसभा में सुबह 11 बजे सेलेक्ट कमेटी की पहली बैठक होने जा रही है. इस कमेटी की अध्यक्षता विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर करेंगे.
सेलेक्ट कमेटी को बेअदबी कानून के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने और इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कमेटी को अगले छह महीने में अपनी रिपोर्ट विधानसभा में पेश करनी होगी. सरकार का कहना है कि यह बैठक पंजाब में धार्मिक स्थलों और भावनाओं की रक्षा के लिए कानून को और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
पंजाब में बीते कुछ वर्षों में बेअदबी की घटनाएं चर्चा में रही हैं, जिसके बाद जनता और विभिन्न संगठनों ने सख्त कानून की मांग की थी. ‘आप’ सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सेलेक्ट कमेटी का गठन किया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कमेटी में शामिल सदस्य विभिन्न दलों के विधायकों और विशेषज्ञों से मिलकर इस कानून को और मजबूत बनाने के लिए सुझाव देंगे. इस बैठक में धार्मिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों के विचारों को भी शामिल करने की योजना है.
बता दें कि बेअदबी कानून पंजाब में धार्मिक ग्रंथों और पवित्र प्रतीकों की बेअदबी को रोकने के लिए बनाया गया एक कानून है. इसे पंजाब पवित्र ग्रंथ एक्ट 2025 के तहत लागू किया गया है. इस कानून का उद्देश्य गुरु ग्रंथ साहिब, कुरान, बाइबल और भगवद गीता जैसे प्रमुख धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को रोकना और धार्मिक भावनाओं की रक्षा करना है.
इसके तहत बेअदबी के लिए 10 साल तक की सजा और बार-बार अपराध या हिंसा/मृत्यु होने पर उम्रकैद का प्रावधान है. यह कानून जुलाई 2025 में पंजाब विधानसभा द्वारा पारित किया गया और लागू हो चुका है. कानून को और प्रभावी बनाने के लिए एक सेलेक्ट कमेटी का गठन किया गया. कमेटी छह महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
–
एसएचके/केआर
The post पंजाब: बेअदबी कानून पर सेलेक्ट कमेटी की पहली बैठक आज appeared first on indias news.
You may also like
अश्वत्थामा: 3000 वर्षों से भटकते योद्धा का रहस्य
कनाडा में बनें नर्स, सालाना पैकेज जान मन में फूटेंगे लड्डू, कैसे मिलेगा BSc नर्सिंग में एडमिशन?
इन ˏ 5 सब्जियों को अगर प्रेशर कुकर में पकाया तो बन जाएंगी ज़हर, शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाई
527 सैनिक शहीद, 1363 जवान घायल, 10000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर जंग...कारगिल विजय की कहानी
Aaj Ka Ank Jyotish 26 July 2025 : मूलांक 5 वालों की आय में होगी वृद्धि, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल