मुंबई, 29 अप्रैल . इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर अभिनेत्री संदीपा धर ने डांस के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभिनेत्री माधुरी दीक्षित उनकी प्रेरणा हैं और उन्होंने ही डांस के मैजिक से उन्हें सबसे पहली बार रूबरू कराया.
संदीपा डांस की दिवानी हैं और उनका मानना है कि डांस खुशी पाने का एक सरल सा साधन है. संदीपा ने बताया, “नृत्य में एक ऐसी सच्चाई होती है, जिसे शब्द कभी पूरी तरह बयां नहीं कर सकते. नृत्य मेरे लिए दशकों से सिर्फ एक कला नहीं, बल्कि एक साधना की तरह रहा है, यह दुनिया की खूबसूरती को महसूस करने का एक जरिया है.”
बचपन में संदीपा, माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और उनकी भावनाओं से भरी प्रस्तुति को देखकर आकर्षित हुईं और उन्हें डांस की खूबसूरती और ताकत का अहसास हुआ. अपनी भावना व्यक्त करते हुए संदीपा ने कहा, “माधुरी मैम को डांस करते देखना किसी जीवंत कविता को देखने जैसा है. वह सिर्फ स्टेप्स नहीं करतीं, बल्कि कहानियां सुनाती थीं, दिलों को छूती थीं. उन्होंने मुझे सिखाया कि डांस सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि सच्चाई, आत्मा और ईमानदारी से जुड़ा होता है.”
संदीपा के लिए डांस आज भी जीवन के हर पड़ाव में खुद से जुड़ने का सबसे सच्चा माध्यम है. उन्होंने आगे कहा, “डांस हर दिखावे को हटा देता है. यह आपको उस पल में ले जाता है, जहां आप खुलकर सांस लेते हैं. माधुरी मैम से मैंने सीखा है कि सच्चे और खुशी से भरे पलों में ही असली ताकत होती है.”
अपनी बात खत्म करते हुए संदीपा ने कहा, “आज मैं सिर्फ डांस का नहीं, बल्कि उन लोगों के जज्बे का भी जश्न मना रही हूं, जिन्होंने हमें डांस की असली खूबसूरती दिखाई. धन्यवाद माधुरी मैम, आपने मुझे दिल से डांस करना सिखाया.”
भरतनाट्यम, जैज और कंटेम्पररी डांस में प्रशिक्षित संदीपा धर ने फिल्मों, वेब शोज और मंच पर अपने डांस के टैलेंट से कई बार दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
आईपीएल 2025 : नरेन और चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी से केकेआर ने डीसी को 14 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
गुरुग्राम : रिश्वत लेने पर हरियाणा के सरकारी कर्मचारी को चार साल की जेल
पहलगाम आतंकी हमले पर गुटेरेस ने जयशंकर व शरीफ से की बात, न्याय और तनाव कम करने पर जोर
राजस्थान में 841 पाकिस्तानी अल्पसंख्यक नागरिकों ने दीर्घकालिक वीजा के लिए किया आवेदन
पद्म भूषण मिलने के बाद चेन्नई लौटे एक्टर अजित कुमार का फैंस ने गर्मजोशी से किया स्वागत