Next Story
Newszop

आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ रिश्ते को किया ऑफिशियल, फैंस हुए खुश

Send Push

Mumbai , 12 जुलाई . यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम ने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. इस कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.

आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर Saturday को पोस्ट शेयर कर रिश्ते को कंफर्म किया. तस्वीर में आशीष एली अवराम को गोद में उठाए दिखे. एली अवराम ने हाथ में फूल लिया था. दोनों मुस्कुरा रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा, “फाइनली”.

पोस्ट शेयर करने के बाद आशीष के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी. कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए.

अभिनेता पुलकित सम्राट ने दो हार्ट इमोजी के साथ “बधाई हो” कमेंट किया. एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “हे भगवान. क्या तुमने सच में यह पोस्ट किया था?”

किसी ने लिखा, “भगवान करे ये रिलेशन अच्छा चले.”

कई अन्य यूजर्स ने लिखा, “राधे भैया गए काम से”.

बता दें, आशीष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग को लेकर इस साल की शुरुआत में अफवाहें फैलीं. दोनों को फरवरी में आयोजित एले लिस्ट 2025 इवेंट में साथ देखा गया था. दोनों इस इवेंट में साथ नजर आए थे.

वर्कफ्रंट की बात करें, एली फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आई थीं. इससे पहले वह 2023 में ‘गणपथ’ और 2022 में ‘गुडबॉय’ में दिखी थीं.

वहीं, आशीष जल्द ही सुपरनैचुरल थ्रिलर “एकाकी” के साथ निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण पेश करेगी.

एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाली “एकाकी” में काश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

एनएस/एबीएम

The post आशीष चंचलानी ने एली अवराम के साथ रिश्ते को किया ऑफिशियल, फैंस हुए खुश first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now