भुवनेश्वर, 22 जून . भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम स्थित इनडोर एक्वेटिक सेंटर में रविवार को 78वीं सीनियर राष्ट्रीय एक्वेटिक चैंपियनशिप की धमाकेदार शुरूआत हुई. इवेंट 22 से 26 जून तक खेला जाएगा.
राष्ट्रीय स्तर का ये प्रतिष्ठित आयोजन भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. चैंपियनशिप में देश भर से 400 से अधिक एथलीट और 100 तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे हैं. ओडिशा के 7 पुरुष और 7 महिला तैराक इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
चैंपियनशिप का उद्घाटन रविवार शाम 4:30 बजे हुआ. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय तैराकी महासंघ के अध्यक्ष आर.एन. जयप्रकाश थे. मुख्य अतिथि ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज थे. इस अवसर पर ओडिशा के पारंपरिक दुलदुली बाजा की लयबद्ध धुनों का भी प्रदर्शन किया गया.
अन्य गणमान्य व्यक्तियों में डीएसवाईएस ओडिशा के अतिरिक्त सचिव अशोक कुमार पांडा, एशियन एक्वेटिक फेडरेशन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र नानावटी, एसएफआई के महासचिव मोनल चोकशी, एसएफआई के उपाध्यक्ष व्यास और ओडिशा राज्य तैराकी संघ के महासचिव गोलापमणि महंत शामिल थे.
शाम के सत्र में आठ फाइनल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. तमिलनाडु के बी. बेनेडिक्शन रोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई में 52.57 सेकंड का समय लेकर नया राष्ट्रीय मीट रिकॉर्ड और सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय बनाया. उनकी शानदार तैराकी ने उन्हें सिंगापुर में 27 जुलाई से 3 अगस्त तक होने वाली आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए बी क्वालीफिकेशन मानक भी दिलाया.
महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में ओडिशा की सृष्टि उपाध्याय ने चैंपियनशिप में राज्य के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने असम की आस्था चौधरी के साथ शीर्ष पोडियम स्थान के लिए बराबरी की, दोनों ने 1:03.50 मिनट का समय लेकर दौड़ पूरी की. स्थानीय दर्शकों में इवेंट को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
–
पीएके/एएस
You may also like
भारतीयों को बार-बार धमका रहा अमेरिका, अब कहा- 'वीजा रद्द होगा और भविष्य में भी नहीं मिलेगा, अगर...'
ऐसी कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान और पीछे से इंसान ने बनाया? जवाब इतना अनोखा कि हर कोई रह गया हैरानˏ
मिंत्रा पर चला ईडी का डंडा, 1,654 करोड़ रुपये के FDI से जुड़ा है मामला
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को 'राजनीति का फरेबी' बताया
मैनचेस्टर टेस्ट : राहुल और यशस्वी की मजबूत शुरुआत, लंच तक भारत 78/0