Patna, 20 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर सीट बंटवारे को लेकर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के भीतर चल रही अंदरूनी कलह और आपसी आरोप-प्रत्यारोप से बिहार की जनता के बीच उनकी विश्वसनीयता खत्म हो रही है.
दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि जो गठबंधन सीटों का बंटवारा भी ठीक से नहीं कर सकता, वह बिहार पर शासन करने की क्षमता नहीं रखता.
दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन के चरित्र और मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. महागठबंधन के घटक दल, जैसे कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) आपस में ही उलझे हुए हैं.
उन्होंने social media पर वायरल हो रही खबरों का हवाला देते हुए दावा किया कि महागठबंधन के कुछ दल पैसे लेकर टिकट बेचने में लिप्त हैं. यह सब बिहार की जनता के सामने है. लोग समझ चुके हैं कि महागठबंधन का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना है, न कि जनता की भलाई. देश के Prime Minister और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार Narendra Modi 24 अक्टूबर को बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करने आएंगे. इस दौरान वह जन नायक India रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी रैली शुरू करने से पहले कर्पूरी ठाकुर के गांव जाएंगे, उनके घर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और फिर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह कदम बिहार की जनता के लिए उनके सम्मान और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार में एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए की एकता और पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों के दम पर बिहार की जनता इस बार फिर से एनडीए को प्रचंड बहुमत देगी. बिहार की जनता विकास चाहती है, सुशासन चाहती है और यह केवल एनडीए ही दे सकता है.
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि उनके पास न तो कोई ठोस नीति है और न ही जनता के लिए कोई विजन है. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे महागठबंधन के भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को देखते हुए एनडीए को समर्थन दें.
–
एकेएस/एएस
You may also like
क्रिकेट इतिहास में नहीं देखा होगा ऐसा डिस्मिसल, विकेट देखकर आप भी सिर पकड़ लेंगे!
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की, दीपावली की शुभकामनाएं दीं
चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार
बिहार में एक साल के बच्चे ने कोबरा सांप को काटकर किया बेहोश
दीपावली पर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लें : मोहन यादव