Next Story
Newszop

उत्तराखंड : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों को ले जा रहा ट्रक पलटा, सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख

Send Push

देहरादून, 2 जुलाई . उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा हुआ है. गंगोत्री जा रहे कांवड़ियों का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए. इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया.

उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

सीएम धामी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.”

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना से मन अत्यंत दुःखी है. मां गंगा दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को संबल प्रदान करें. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करता हूं.”

बताया जा रहा है कि ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच ड्राइवर ने अचानक से संतुलन खो दिया. जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर पलट गया. गनीमत की बात यह रही कि ट्रक ऊपर ही अटक गया. हादसे में एक यात्री की मौत की खबर है, जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है.

वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया.

एसके/एबीएम

The post उत्तराखंड : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों को ले जा रहा ट्रक पलटा, सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now