Lucknow, 29 अगस्त . Samajwadi Party (सपा) नेता रविदास मेहरोत्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत खुद अपने पुराने बयान से पीछे हट गए हैं, जब उन्होंने कहा था कि 75 साल की उम्र के बाद लोगों को रिटायर हो जाना चाहिए.
रविदास मेहरोत्रा ने से कहा, “मोहन भागवत ने पहले खुद कहा था कि 75 वर्ष की उम्र में पद छोड़ देना चाहिए. अब जब वे खुद इस साल 75 के हो रहे हैं, तो उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए. इसी साल Prime Minister Narendra Modi की उम्र भी 75 पार कर रही है. उन्हें भी अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए था.”
उन्होंने आरोप लगाया, “यह बयान केवल दूसरों के लिए था, खुद के लिए नहीं. अब जब रिटायरमेंट की बात अपने ऊपर आई है, तो मोहन भागवत और पीएम मोदी दोनों ने चुप्पी साध ली है. इसका मतलब साफ है कि उन्होंने इस बयान को अपने निजी स्वार्थ के लिए बदला है.”
बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भी सपा विधायक ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह यात्रा आम जनता के वोट के अधिकार की रक्षा के लिए है.
रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “बिहार में इंडिया गठबंधन की ओर से जो वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है, उसमें Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हो चुके हैं. यह यात्रा वोट चोरी के खिलाफ एक बड़ा जनांदोलन बन चुकी है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने वोटों की चोरी करके कई सीटें जीती हैं और अब यह सच्चाई जनता के सामने आ रही है. उन्होंने कहा, “इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है. भाजपा इतनी बुरी तरह हारेगी कि बेईमानी करके भी नहीं जीत पाएगी.”
सपा विधायक ने Prime Minister मोदी की मां को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “हम Prime Minister मोदी की मां का सम्मान करते हैं. वे 100 साल तक जीवित रहीं, लेकिन कभी भी Prime Minister आवास में रहने नहीं आईं.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने विधानसभा सत्र से एक दिन पहले कल बुलाई कैबिनेट बैठक
Criticism Of Donald Trump On Tariff Policy : टैरिफ पर अपने ही देश में घिरते जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, संसद में प्रस्ताव लाने की तैयारी
पुणे : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गणेशोत्सव में हिस्सा लिया, देश की प्रगति के लिए की प्रार्थना
महुआ मोइत्रा की अमित शाह पर टिप्पणी से सियासत गरमाई, केशव बोले जनता नहीं करेगी माफ
POCO C75 5G हुआ और भी सस्ता, 30% डिस्काउंट पर मिल रहा धांसू स्मार्टफोन