फिरोजाबाद, 5 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दो करोड़ रुपए की लूट के मास्टरमाइंड नरेश को Police ने Sunday रात मुठभेड़ में मार गिराया. यह वही बदमाश था, जो दिन में Police अभिरक्षा से फरार हो गया था. देर रात मक्खनपुर क्षेत्र में बाईपास स्थित होटल डीएमआर के पास हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल नरेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वरिष्ठ Police अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि 30 सितंबर को थाना मक्खनपुर क्षेत्र में जीके कंपनी के कैश वैन से लगभग दो करोड़ रुपए की लूट की गई थी. कंपनी के ड्राइवर द्वारा गाड़ी (संख्या जीजेड 18 ईबी 9724) में Kanpur से आगरा के लिए भेजे जा रहे कैश को रास्ते में दो चारपहिया वाहनों में सवार अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया था. उन्होंने ड्राइवर पर हमला कर उसके हाथ-पैर और मुंह बांध दिए तथा 1.5 से 2 करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए थे.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल छह Police टीमों का गठन किया था, जिसमें एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना मक्खनपुर Police शामिल थी. 4 अक्टूबर को Police ने पायनियर पुल के पास मुठभेड़ के बाद लूट में शामिल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से एक करोड़ पांच हजार तीन सौ दस रुपए नकद, 55 हजार रुपए से खरीदा गया आईफोन, एक लाख रुपए से खरीदी गई बाइक की रसीद तथा लूट में प्रयुक्त दो चारपहिया वाहन बरामद किए गए.
पूछताछ में मुख्य आरोपी नरेश की निशानदेही पर अलीगढ़ जिले के खैर क्षेत्र से 20 लाख रुपए और बरामद हुए. इसके बाद उसने बताया कि उसने करीब 18 से 20 लाख रुपए हाईवे किनारे झाड़ियों में छिपा रखे हैं. रुपये बरामद करने के लिए Police उसे मौके पर लेकर गई, तभी वह Police अभिरक्षा से फरार हो गया. Sunday रात Police ने एनएच-19 पर हलपुरा अंडरपास के पास घेराबंदी की.
इसी दौरान नरेश ने Police टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया. Police ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. Police ने मौके से दो 32 बोर की पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, बड़ी मात्रा में कारतूस और कैश से भरा बैग बरामद किया है.
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मारे गए बदमाश पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उन्होंने कहा कि Police टीम ने लूटकांड का पूरी तरह खुलासा कर दिया है.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान