मुंबई, 5 मई . ‘कुबूल है’, ‘एक दूजे के वास्ते’ और ‘एक दीवाना था’ जैसे शो में काम करने वाले अभिनेता नमिक पॉल अब जी टीवी पर प्रसारित टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आएंगे. शो में वह एंटी-हीरो की भूमिका में हैं. अभिनेता ने बताया कि वह शो को लेकर उत्साहित हैं.
शो में नमिक के किरदार का नाम शिवांश रंधावा है, जो शातिर और गुस्सैल भी है. वो कुमकुम भाग्य की दुनिया में हलचल मचाता नजर आएगा.
नमिक ने कहा, “मैं कुमकुम भाग्य की टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. यह शो वर्षों तक दर्शकों का पसंदीदा रहा है. खास बात है कि मैं पहली बार एंटी-हीरो की भूमिका में नजर आऊंगा.”
उनका किरदार शिवांश एक तेज-तर्रार, अनुशासन में रहने वाला शख्स और सफल व्यवसायी है जो अपनी ‘बुआ मां’ के सिखाए मूल्यों को सिर आंखों पर रखता है. नमिक के लिए, शिवांश जैसे किरदार को निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों है. उन्होंने बताया, “एक अभिनेता के रूप में ऐसे किरदार को निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों है. शिवांश बुरा नहीं है, लेकिन भावनात्मक रूप से टूटा हुआ और गम में डूबा है. वह दिल से एक अच्छा इंसान है, लेकिन परिस्थितियों के चलते वह गलत राह पर निकल जाता है.”
अभिनेता ने बताया कि कहानी में नए और रोमांचक मोड़ भी हैं. नमिक ने कहा, ” इस बारे में सस्पेंस है कि वह आखिर क्यों बदल जाता है. शो की टीम शानदार है और मैं दर्शकों से मिलने वाले रिस्पॉन्स को लेकर उत्सुक हूं.”
बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ साल 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से बेहद सफल रहा. इस शो का हिस्सा अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर, अबरार काजी और राची शर्मा रह चुके हैं. अब शो में अक्षय देव बिंद्रा और प्रणाली राठौड़ मुख्य किरदार में हैं.
‘कुमकुम भाग्य’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकालने पर देना होगा ज्यादा शुल्क
South Bengal to Experience a Rise in Temperatures by Up to 5°C; Rain, Thunderstorms Continue Until Midweek
Crime: 'गले लगाया, गालों पर किया किस, पीठ को गलत तरह से छुआ', लिफ्ट में 10 साल की लड़की को मोलेस्ट करने के जुर्म में सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू. तभी सास ने मारी बेडरूम में एंट्री, अगले दिन 〥
वक्फ कानून संशोधन 2025 पर आज भी नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 15 मई को CJI गवई की बेंच करेगी सुनवाई..