New Delhi, 25 जुलाई . केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने चुनाव आयोग के हालिया कदमों की सराहना करते हुए कहा कि यह देश के लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने वाला है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह कदम लोकतंत्र को सशक्त बनाएगा और अवैध मतदाताओं के आधार पर सत्ता हासिल करने की कोशिशों पर रोक लगाएगा.
ललन सिंह ने के साथ बातचीत में कहा, “चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि संविधान के अनुसार, केवल इस देश का नागरिक ही मतदाता हो सकता है. आयोग ने चार मानदंड तय किए हैं. पहला, इस देश के नागरिकों को ही नागरिकता प्रमाणपत्र दिया जाए. दूसरा, जो लोग अस्थायी रूप से विदेश में रह रहे हैं, उन्हें मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. तीसरा, जिन लोगों का नाम दो जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज है, उनका नाम एक जगह से हटाया जाए और उन्हें यह चुनने का अधिकार दिया जाए कि वे कहां मतदाता के रूप में पंजीकृत रहना चाहते हैं. चौथा, जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएं.”
उन्होंने सवाल उठाया, “चुनाव आयोग का कौन सा कदम लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है? ये सभी कदम लोकतंत्र को मजबूत करने वाले हैं.”
ललन सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के ये कदम न केवल मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करेंगे, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास को भी बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर योग्य नागरिक को वोट देने का अधिकार मिले, लेकिन अवैध तरीकों से मतदाता सूची में शामिल लोगों पर सख्ती जरूरी है.
बिहार में मतदाता पुनरीक्षण पर बोलते हुए भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने कहा कि विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे मुद्दे में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार ने अपने तय लक्ष्यों को लगभग शत-प्रतिशत हासिल कर लिया है और इसमें जनता की पूर्ण सहभागिता रही है.
विवेक ठाकुर ने कहा, “इस मुद्दे में कोई सच्चाई नहीं है. बिहार ने अपने लक्ष्य को लगभग पूरी तरह हासिल कर लिया है. लोगों ने इसमें पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया है. अब विपक्ष की ओर से इसे मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि कोई मुद्दा है ही नहीं. कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोल सकता है, लेकिन इसका कोई आधार नहीं है.”
–
वीकेयू/डीएससी
The post चुनाव आयोग का कदम लोकतंत्र को करेगा मजबूत: ललन सिंह appeared first on indias news.
You may also like
प्यार में अंधी पत्नी ने करवाया पति का कत्ल, 1100 किलोमीटर दूर होटल से पकड़ा गया प्रेमी फूफा…
पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा: त्रिची में रात्रि विश्राम, सुबह भव्य रोड शो के बाद पहुंचेंगे अरियालुर
'मेरे खिलाफ भी दर्ज करें केस' हिंजेवाड़ी दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार का सख्त संदेश
तस्करों के चंगुल में फंसी थीं तीन बेटियां, बेचने की थी तैयारी, जैसे ही चली ट्रेन... बजरंग दल और GRP ने पलट दी कहानी
कौन है छांगुर बाबा का भतीजा सबरोज? अवैध धर्म परिवर्तन गिरोह में थी बड़ी भूमिका